India News (इंडिया न्यूज़), Sawan 2024 Start Date: सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है। इस माह में देवों के देव महादेव और जगत जननी आदिशक्ति मां पार्वती की विशेष पूजा की जाती है। इसके अलावा मनोवांछित फल पाने के लिए सोमवारी और मंगला गौरी व्रत भी किया जाता है। शिव पुराण में सोमवार व्रत की महिमा का वर्णन किया गया है। सावन सोमवारी का व्रत महिला और पुरुष दोनों रखते हैं।
सावन सोमवारी का व्रत करने से विवाहित महिलाओं को सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है। वहीं, अविवाहित लोगों की शादी जल्द हो जाती है। इसलिए सावन के सोमवार को भक्त श्रद्धापूर्वक भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करते हैं। आइए जानते हैं कि सावन का महीना कब शुरू होता है और सावन सोमवारी व्रत, मंगला गौरी व्रत और रक्षाबंधन की सही तारीख क्या है?
कब शुरू होता है सावन?
ज्योतिषियों के अनुसार आषाढ़ पूर्णिमा 21 जुलाई को है। इसके अगले दिन से सावन का महीना शुरू हो जाएगा. आसान शब्दों में कहें तो इस साल 22 जुलाई से सावन का महीना शुरू होगा. सोमवार को सावन का पहला दिन है. इसलिए सावन महीने के पहले सोमवार का व्रत 22 जुलाई को रखा जाएगा. इसके बाद दूसरा सोमवार व्रत क्रमश: 29 जुलाई और तीसरा सोमवार 5 अगस्त को रखा जाएगा. वहीं, चौथा सोमवार 12 अगस्त और आखिरी सोमवार 19 अगस्त को व्रत रखा जाएगा. इस दिन सावन पूर्णिमा भी है. इसलिए रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को ही मनाया जाएगा.
सोमवार व्रत तिथि:-
- सोमवार 22 जुलाई – पहला सोमवार
- सोमवार 29 जुलाई – दूसरा सोमवार
- सोमवार 05 अगस्त- तीसरा सोमवार
- सोमवार 12 अगस्त – चौथा सोमवार
- सोमवार 19 अगस्त – पांचवां सोमवार
मंगला गौरी व्रत तिथि:-
- 23 जुलाई मंगलवार- पहला मंगला गौरी व्रत
- मंगलवार 30 जुलाई- द्वितीय मंगला गौरी व्रत
- मंगलवार 06 अगस्त- तृतीय मंगला गौरी व्रत
- 13 अगस्त मंगलवार- चतुर्थ मंगला गौरी व्रत
Shani Jayanti 2024: कब मनाई जाएगी शनि जयंती? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और उपाय-Indianews