ADVERTISEMENT
होम / धर्म / Sawan 2024: सावन के पहले शुक्रवार को घर में करें शालिग्राम की स्थापना, सुख-वैभव और ऐश्वर्या की होगी बारिश

Sawan 2024: सावन के पहले शुक्रवार को घर में करें शालिग्राम की स्थापना, सुख-वैभव और ऐश्वर्या की होगी बारिश

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : July 26, 2024, 10:54 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Sawan 2024: सावन के पहले शुक्रवार को घर में करें शालिग्राम की स्थापना,  सुख-वैभव और ऐश्वर्या की होगी बारिश

Sawan 2024

India News(इंडिया न्यूज), Sawan 2024: भगवान शिव का निराकार रूप शिवलिंग का होता है। उसी प्रकार से श्री हरि विष्णु का निराकार रूप शालिग्राम का माना जाता है। वहीं सावन के समय भी शिवलिंग के साथ-साथ शालिग्राम के पूजन का भी काफी महत्व माना जाता है।

  • घर में शालिग्राम स्थापित करने के क्या होते है फायदें
  • इस तरह से घर में किया जाता है स्थापित

निंद्रा में होते हैं श्री हरि

श्री हरि सावन के दौरान योगनिद्रा में होते हैं। जिस दौरान शिव जी को पूजा जाता है लेकिन उनके निराकार स्वरूप शालिग्राम का पूजन चातुर्मास में किया जाना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। विष्णु पुराण की कथाओं के अनुसार जिस घर में शालिग्राम स्थापित होते हैं। उसे घर में करोड़ों तीर्थ के समान का फल प्राप्त होता है। उसे घर का निवास सदा सुख और वैभव से भरा हुआ रहता है।

वैसे तो आप शालिग्राम की स्थापना किसी भी दिन कर सकते हैं लेकिन सावन के समय शुक्रवार का दिन काफी विशेष माना जाता है। सावन का पहला शुक्रवार 26 जुलाई को है, ऐसे में यदि आप अपने घर में सुख समृद्धि को पाना चाहते हैं तो शालिग्राम की स्थापना अवश्य करें। Sawan 2024

Sawan Upay: सावन में इन दिन बेलपत्र तोड़ना होता है पाप, भोलेनाथ का मिलता है श्राप

कैसे करें शालिग्राम की स्थापना Sawan 2024

यदि आप अपने घर में शालिग्राम की स्थापना करना चाहते हैं। तो शालिग्राम को शुक्रवार के दिन एक तांबे या फिर कांसे के बर्तन में रखकर पहले शुद्ध जल से साफ करें फिर गंगाजल डाली, फिर गो दुग्ध, साधारण जल और फिर गंगाजल से स्नान करवा कर शालिग्राम को पूजा स्थल में पीले रेशमी कपड़े पर स्थापित करें। इसके बाद पूजन करने के लिए अष्टगंध का इस्तेमाल करें पीले पुष्प और तुलसी अवश्य अर्पित करें। इसके बाद शालिग्राम के मंत्र का पाठ करें आखिर में आप तुलसी माला से जाप भी कर सकते हैं। इसके बाद प्रतिदिन स्नान करने के बाद पूजा और तुलसी को जरूर अर्पित करें।

Ramayan: अयोध्या की नहीं इस राज्य के राजा थे भगवान राम, रखी थी शर्तें

क्या होते हैं शालिग्राम की पूजा के लाभ? Sawan 2024

  • शालिग्राम घर में आने से विष्णु भगवान की स्थापना के बराबर से माना जाता है।
  • शालिग्राम का घर में होता है वहां पर करोड़ों तीर्थ में निवास का पूण्य प्राप्त होता है।
  • शालिग्राम के पास किसी भी मंत्र का जाप करने का फल मिलता है।
  • शालिग्राम की रोजाना पूजा करने से सुख समृद्धि और ऐश्वर्या की प्राप्ति होती है।
  • शालिग्राम को घर में रखने से परिवारजनों के रिश्ते में संतुलन बना रहता है।
  • शालिग्राम को रोजाना स्नान करना और उसकी पूजा करना आवश्यक है यह बिना पूजा की नहीं रख सकते।

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

Kargil Vijay Diwas 2024: देश मना रहा कारगिल विजय दिवस, जानें इस दिन से जुड़ी 6 अहम बातें

Tags:

India newsindianewslatest india newsnews indiaSawan 2024shivatoday india newsvishnuइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT