संबंधित खबरें
जहां भी जाएं मिल देखते ही लीजियेगा तोड़, मात्र 24 घंटे में ये एक फूल कर देगा आपको मालामाल, पलट कर रख देगा आपकी दुनिया
क्या आपके भी हाथों पर बनती है ऐसी रेखाएं? हमेशा पति-पत्नी के रिश्ते की दुश्मन होती है ये रेखा, तबाह करके छोड़ती है संसार
आखिर कौन होते हैं ये तंगतोड़ा साधु? अखाड़ें में देनी पड़ती है ऐसी भयानक परीक्षा जिनसे कांपती है आज भी हर एक साधु की रूह!
क्यों शिव जी की नगरी श्मशान को उन्ही की अर्धांग्नी, मां पार्वती ने दे दिया था जगत का इतना बड़ा श्राप? कलियुग तक दिखता है इसका असर
महाकुंभ जाने के लिए नहीं बन पा रहा बजट? तो न लें टेंशन, बस जेब में रखें इतना पैसा, रहने-खाने की समस्या हो जाएगी चुटकियों में दूर
जन्म से ही दिखने लगते है भाग्यशाली पुरुषों में ये 3 लक्षण, परिवार के लिए भी साबित होते है अति भाग्यवान!
India News (इंडिया न्यूज), Sawan Somwar 2024: आज सावन के महीने का आखिरी सोमवार है। इसके अलावा आज सावन पूर्णिमा और रक्षाबंधन का त्यौहार भी पूरे देश भर में मनाया जा रहा है। शास्त्रों के मुताबिक सावन के सोमवार का एक खास महत्व है। कहते हैं कि सावन सोमवार के दिन कुछ खास पूजा प्रार्थना से मनचाही इच्छा पूरी होती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन कुछ खास उपाय करके आप अपने धन संकट को दूर कर सकते हैं। भगवान शिव की पूजा कृपा से तमाम वरदान पाए जा सकते हैं। इस दिन खास पूजा करके आप बेहतर स्वास्थ, अपार प्रेम और धन का वरदान मांग सकते हैं।
आखिर क्यों भगवान के नाम पर नहीं रखने चाहिए बच्चो के नाम? Premanand Maharaj ने बताई असल वजह….
सावन के सोमवार के दिन पूर्ण रूप से जल और फल ग्रहण करके इस व्रत को रखने की कोशिश करें। उपवास रखें या ना रखें पर इस दिन सात्विक आहार ही ग्रहण करें तो ज्यादा बेहतर होगा। शरीर के शुद्ध और खाली रहने से आप बेहतरीन तरीके से अमृत की प्राप्ति कर पाएंगे। इसके साथ ही बता दे कि आज काले रंग का इस्तेमाल न करें चमकदार और सफेद रंग के कपड़े धारण करें तो अच्छा होगा।
सावन के आखिरी सोमवार कि रात्रि काल में स्थान करके गायक के दूध में घी मिलाकर खीर बनाए और यह खीर भगवान श्री कृष्ण को अर्पित करके विधि अनुसार पूजा करें। मध्य रात्रि में जब चंद्रमा पूरी तरह से उदित हो जाए तब चद्रदेव की पूजा करें और मंत्र “ॐ सोम सोमाय नमः” का जाप करें। इसके साथ ही शिव जी के मंत्र ‘नमः शिवाय’ का भी लगातार जाप करते करें। खीर का प्रसाद घर के सभी लोगों को दें जिससे आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होगी।
Rakshabandhan Rashifal 2024: रक्षाबंधन पर चमकेगी इन राशियों की किस्मत, जानें कहीं आपकी तो नहीं
आज यानी सावन के आखिरी सोमवार की शाम को श्री कृष्णा और राधा की उपासना करें दोनों को साथ में गुलाब के फूलों के एक माला अर्पित करें। आधी रात को सफेद वस्त्र धारण करके चंद्रमा को अर्घ्य दें। इसके साथ ही एक खास मंत्र का कम से कम तीन बार जाप करें यह मंत्र होगा “ॐ राधावल्लभाय नमः” फिर मनचाहे प्रेम को पाने की प्रार्थना करें भगवान को अर्पित किए गए गुलाब की माला अपने पास ध्यान रखें।।
सावन के आखिरी सोमवार की रात मां लक्ष्मी के सामने घी का दीपक जलाएं। इसके साथ ही उन्हें गुलाबों की माला अर्पीत करें सफेद मिठाई और गुलाब का इत्र भी अर्पित कर सकते हैं। इसके साथ ही आप मां लक्ष्मी के मंत्र का कम से कम 11 बार जांप करें मंत्र होगा “ॐ ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद महालक्ष्मये नमः” इस प्रार्थना से आपको धन का अभाव नहीं होगा।
RakshaBandhan 2024: सबसे पहले किसने बंधवाई थी राखी? रक्षाबंधन पर जानें इस त्यौहार की पौराणिक कथाएं
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.