संबंधित खबरें
जो देख नहीं सकते…उन्हें दिख गया 2025 में इन 4 राशियों का गोल्डन टाइम, अब तो पलट कर रहेगा भाग्य!
2025 में जिंदगी बदल देंगे ये 4 मंत्र, प्रेमानंद महाराज ने बताया सीक्रेट, इतने आसान कि अभी शुरू कर देंगे
आपके दरवाजे आ जाएं नागा साधु तो कभी ना करें ये काम, क्या होती है 7 घरों की क्रिया? कहीं घोर पाप ना हो जाए
IITian बाबा ने लिख दिया पिता का विनाश, महाकुंभ से मशहूर हुए साधु ने बाप को दी गाली…कही ऐसी बात रो पड़ेगे जन्म देने वाले
कैसी भी हो स्थिती, त्याग चुके हैं सारे सुख, फिर भी इन पांच कड़े नियमों का करना पड़ता है पालन!
शनि गोचर और सूर्य ग्रहण का बनने जा रहा महासंयोग, इन 3 राशियों के चमक जाएंगे भाग्य, कभी खाली नही होगा कुबेर खजाना!
India News (इंडिया न्यूज़), Shani Dev: वैदिक ज्योतिष में शनि देव को न्याय प्रदाता और कर्मफल दाता माना गया है। बता दें कि न्याय प्रदाता शनि देव 29 जून, 2024 को अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में उल्टी चाल चलने जा रहें हैं, जिससे साल 2025 तक इन राशियों की धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके साथ ही करियर और कारोबार में भी तरक्की मिल सकती है। तो यहां जानें कि ये लकी राशियां कौन सी हैं?
मेष राशि (Aries)
शनि देव का वक्री होना मेष राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। दरअसल, शनि देव इस राशि से आय और लाभ स्थान पर वक्री होने जा रहें हैं। इसलिए इस दौरान आपकी आय में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल सकता है। वहीं आय के नए सोर्स बन सकते हैं। वहीं आपके अपने परिवार और जीवनसाथी के साथ संबंध पहले से काफी अच्छे रहने वाले हैं। साथ ही इस समय निवेश से लाभ के योग बन रहे हैं। वहीं आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में अच्छा लाभ हो सकता है।
वृष राशि (Taurus)
वृष राशि जातकों के लिए शनि देव का वक्री होना अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी राशि से कर्म भाव पर वक्री होने जा रहे हैं। इस दौरान आपको काम- कारोबार में तरक्की मिल सकती है। इसके साथ जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उनको नौकरी में नए अवसर मिल सकते हैं। वहीं व्यापार में आपको इस दौरान कोई बड़ी सफलता मिल सकती है। साथ ही आपको किसी प्रोजेक्ट के जरिए करियर में सफलता और प्रसिद्धि मिलेगी। साथ ही इस समय आपके पिता के साथ संबंध मजबूत होंगे।
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों लिए शनि देव का उल्टी चाल चलना फायदेमंद सिद्ध हो सकता है। दरअसल, शनि देव इस राशि से धन और वाणी भाव पर वक्री होने जा रहें हैं। इसलिए इस दौरान आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा। साथ ही यह समय आपके करियर में उन्नति लाने वाला है। वहीं नौकरीपेशा लोगों को इस समय इंक्रीमेंट और प्रमोशन मिल सकता है। वहीं जीवनसाथी के साथ आप काफी अच्छा समय बीताएंगे। संतान से सुख भी मिलेगा। साथ ही इस समय व्यापारियों को अटका हुआ धन प्राप्त होगा। वहीं इस अवधि में आप कोई प्रापर्टी या वाहन खरीद सकते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.