संबंधित खबरें
क्यों दुर्योधन की जांघ तोड़कर ही भीम ने उतारा था उसे मौत के घाट, पैर में छिपा था ऐसा कौन-सा जीवन का राज?
जो लोग छिपा लेते हैं दूसरों से ये 7 राज…माँ लक्ष्मी का रहता है उस घर में सदैव वास, खुशियों से भरी रहती है झोली
इन 4 राशियों की लड़कियों का प्यार पाना होता है जंग जीतने जैसा, स्वर्ग सा बना देती हैं जीवन
देवो के देव महादेव के माता-पिता है कौन? शिव परिवार में क्यों नहीं दिया जाता पूजा स्थान
नए साल पर गलती से भी न करें ये काम, अगर कर दिया ऐसा तो मां लक्ष्मी देंगी ऐसी सजा जो सोच भी नहीं पाएंगे आप
दान में जो दे दिए इतने मुट्ठी चावल तो दुनिया की कोई ताकत नहीं जो रोक दे आपके अच्छे दिन, जानें सही तरीका और नियम?
Shani Dev Mahima : शनिदेव,भगवान सूर्य तथा छाया के पुत्र हैं। ब्रह्मपुराण के अनुसार, बचपन से ही शनिदेव भगवान श्रीकृष्ण के भक्त थे। व्यक्ति के अच्छे और बुरे कार्य के पीछे शनि देव का हाथ होता है। यदि शनि कुंडली में उत्तम अवस्था में है तो व्यक्ति को बहुत कम समय में बड़ी सफलता दिलाते है।शनि देव हर व्यक्ति के जीवन में अहम भूमिका निभाते हैं। तो आइए जानते हैं शनिदेव को कैसे प्रसन्न करें, ताकि आपके हर संकट हो जाएं दूर।
Read Also: परमात्मा की कृपा से मूक हो जाते वाचाल
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए सुबह सूर्य उदय से पहले उठकर स्नान करें। फिर पीपल के पेड़ की जड़ में कच्चे में दूध काला तिल और शहद मिलाकर चढ़ाऐं। यह विधि कम से कम 11 शनिवार करें। माना जाता है ऐसा करने से नौकरी में आ रही बाधाएं कम हो जाती है। और शनि की प्रिय वस्तु काला कपड़ा है। इसलिए शनिवार को किसी गरीब को काले कपड़े का दान करें। इससे शनिदेव प्रसन्न होते है। और आपके जीवन के हर संकट भी दूर होते है। शनि की प्रिय वस्तु सरसों का तेल व काली उड़द।
शनिवार के दिन सूर्यास्त के बाद पीपल की जड़ में सरसों के तेल का दिया जलाएं। सरसों के तेल का दान करें। ऐसा करने से रूका हुआ व्यापार चलेगा और धन में वृधि होगी। इसके अलावा सरसों का तेल व काली उड़द शनिदेव जी को अर्पित करें और शनि मंदिर में भी इसका दान करें। ऐसा करने से आपके स्वास्थ्य की समस्या खत्म हो जाएगी।
Shani Dev Mahima
Read Also: Ravivar Ki Katha : जाने रविवार की कथा और आसान विधि
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.