संबंधित खबरें
100 वर्षों के बाद बनने जा रहा, 4 ग्रहों संगम मिलकर बना रहा है ‘पताका योग’, इन राशियों पर पड़ेगा गहरा असर!
बनने जा रहा सूर्य-शनि का महासंयोग, इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत, खुलेंगे बंद भाग्य के द्वार!
दो ब्रेकअप के बाद टूट गए थे IITian Baba, गर्लफ्रेंड को ले कर किया खुलासा, ऐसे टूटा था दिल!
महाकुंभ में आए नागा साधु पवित्र गंगा का रखते है ख्याल, डुबकी लगाने से पहले करते हैं ये काम!
भारत के वो 5 सूनसान शहर जहां होती है कंकाल पूजा, अघोर साधना के लिए ऐसे करते हैं इस्तेमाल!
इस मूलांक के जातकों के खुल सकते हैं भाग्य, पलट जाएगा भाग्य का लिखा, दूर होंगे सारे दुख!
India News (इंडिया न्यूज़), Shani Dev: शनि देव कर्मों के देवता है वह उन्हीं के साथ भला करते हैं। जो अपने मेहनत से आगे बढ़ता है और जो बुरे काम करता है, उसे अशुभ परिणाम का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यह जानना काफी जरूरी है कि वह कौन से काम है जिससे शनि देव क्रोधित होकर अपना रौद्र रूप दिखाते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि को कर्मों का फल देने वाला देवता कहा जाता है। कथाओं में शनि की भूमिका न्यायाधीश के रूप में भी की गई है, यदि व्यक्ति अच्छे काम करता है तो शनि उसे पर अपनी कृपा बरसाते हैं और उसके जीवन में खुशियां आती है लेकिन अगर व्यक्ति बुरे कामों में है और हमेशा गलती करता है तो उसका जीवन दुख से भर जाता है।
लड़की को हुआ बाघ से प्यार! स्विमिंग पूल में कर दी ऐसी हरकत
बता दे कि गलत काम करने वाली को शनि कठोर दंड देते हैं और जीवन में परेशानियां खड़ी करते हैं। व्यक्ति को दुखों का सामना करना पड़ता है और उसका कोई भी काम बनता नहीं है। शनि देव उसके बाहर निकालने के सभी रास्तों को बंद कर देते हैं और उसे कर्ज में डूबा देते हैं। Shani Dev
ऐसे व्यक्ति को बीमारी का सामना करना पड़ता है और उसका वैवाहिक जीवन भी बर्बाद हो जाता है। अगर उसके पास कारोबार है तो उसे कारोबार का भी कोई नामों निशान नहीं बचता है। लव लाइफ में भी ब्रेकअप जैसी चीजों का सामना करना पड़ता है इसलिए शनि महाराज को प्रसन्न रखना आपके लिए बहुत जरूरी है।
Jagannath Rath Yatra 2024: जगन्नाथ रथ यात्रा के बाद क्या होता है रथ का हाल, इस तरह करते है इस्तेमाल
यदि आप भी शनिदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आपकी राशि के मुताबिक शनिदेव को प्रसन्न करने के तरीके अलग है। मेष राशि वाले शनि देव को शनिवार के दिन तिल के तेल को चढ़ाए, वृषभ राशि नारियल मूंगफली या सरसों के तेल को शनिदेव पर चढ़ा सकते हैं, मिथुन राशि वाले तिल के तेल से उनका हवन करें, कर्क राशि वाले सरसों के तेल का दान करें, सिंह राशि सरसों के तेल और तील के तेल को शनिदेव पर चढ़ाई,
कन्या राशि तिल, मूंगफली, सरसों के तेल का दान करें, तुला राशि नारियल, मूंगफली या सरसों के तेल का भगवान को भोग लगाए, वृश्चिक राशि सरसों के तेल से अभिषेक करें, धनु राशि सोयाबीन, मूंगफली के तेल का दान करें, मकर राशि सरसों या फिर तिल के तेल का अभिषेक करें, कुंभ राशि सरसों के तेल को मंदिर में दान करें, मीन राशि सोयाबीन, मूंगफली के तेल से अभिषेक करें। Shani Dev
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.