India News (इंडिया न्यूज़), Shani Dev Upay, दिल्ली: भगवान शनि देव को न्यायाधीश की उपाधि दी गई है, क्योंकि वह व्यक्ति के कर्मों के अनुसार उसको फल देते हैं। ऐसे में शनि देव हमेशा कर्म प्रधान देवता कहलाते हैं और शुभ प्रभाव के लिए व्यक्ति के जीवन को धन्य भी करते हैं और उनके जीवन से सभी परेशानियों को दूर भी कर सकते हैं।
ऐसे में शनि देव की दृष्टि यदि किसी व्यक्ति पर पड़ती है तो वह रख से राजा तक का सफर आसानी से तय कर लेता है लेकिन अगर किसी व्यक्ति पर शनि की साढे साती चल रही हो तो उसकी जीवन में कई परेशानियां आती है, इसलिए ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को सभी नवग्रह में सबसे उग्र माना जाता है। इसके साथ ही ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को प्रसन्न करने के कुछ उपाय के बारे में बताया है जो कुंडली में मौजूद शनि की दिशा को सही करता है।
- शानी देव को ऐसे करें प्रसन्न
- इन उपायों से होगा फायदा
- जीवन पर होगा शुभ प्रभाव
इस ओटीटी प्लेटफॉम पर देखे Crakk, महीने के आखिर में रिलीज होगी फिल्म – Indianews
शनि देव को प्रसन्न करने के उपाय Shani Dev Upay
- काले कुत्ते की सेवा करनी से शनि देव प्रसन्न होते हैं और शनिवार के दिन काले कुत्ते को सरसों तेल में चापड़ी हुई रोटी खिलाने से शनि की दशा सही होती है।
- शनिदेव को काला रंग बेहद पसंद है, इसलिए जिन लोगों की कुंडली में शनि भारी होता है। उन्हें कल पशु-पक्षियों को भोजन खिलाना चाहिए और उसके साथ ही काले रंग की वस्तुओं का भी दान करना चाहिए।
- शनिवार के दिन जल के अंदर तेल, चीनी और काले तिल को मिलाकर पीपल के पेड़ को अर्पित करते हुए तीन बार परिक्रमा करने से शनि भारी होना कम हो जाता है। Shani Dev Upay
र्भपात के दर्द को झेल चुकी हैं Kiran Rao, बेटे के जन्म के लिए उठाए ये कदम -Indianews
- इसके साथ ही बजरंगबली की पूजा आराधना करने वाले भक्तों पर भी शनि देव की बूरी दृष्टि नहीं पड़ती। ऐसे में शनिवार के दिन शनि देव के साथ बजरंगबली की पूजा और सुंदरकांड का पाठ भी करें।
- शनि ग्रह की प्रतिनिधित्व में सात मुखी रुद्राक्ष आती है। इस धारण करने वाले के ऊपर शनि देव का आशीर्वाद बना रहता है। इसके साथ ही शनि ग्रह से संबंधित सभी देषों के भी दूरी होती है। यदि आप शनिवार या सोमवार के दिन सात मुखी रुद्राक्ष को गंगाजल से शुद्ध करके धारण करते हैं। तो इससे आपकी कुंडली में मौजूद शनि सही हो जाता है।