संबंधित खबरें
क्यों दुर्योधन की जांघ तोड़कर ही भीम ने उतारा था उसे मौत के घाट, पैर में छिपा था ऐसा कौन-सा जीवन का राज?
जो लोग छिपा लेते हैं दूसरों से ये 7 राज…माँ लक्ष्मी का रहता है उस घर में सदैव वास, खुशियों से भरी रहती है झोली
इन 4 राशियों की लड़कियों का प्यार पाना होता है जंग जीतने जैसा, स्वर्ग सा बना देती हैं जीवन
देवो के देव महादेव के माता-पिता है कौन? शिव परिवार में क्यों नहीं दिया जाता पूजा स्थान
नए साल पर गलती से भी न करें ये काम, अगर कर दिया ऐसा तो मां लक्ष्मी देंगी ऐसी सजा जो सोच भी नहीं पाएंगे आप
दान में जो दे दिए इतने मुट्ठी चावल तो दुनिया की कोई ताकत नहीं जो रोक दे आपके अच्छे दिन, जानें सही तरीका और नियम?
India News (इंडिया न्यूज़), Shani Dev: 2024 साल शनि भगवान का साल है। ऐसे में उनकी कृपा कभी ना कभी किसी राशि पर जरूर बरसती है। इस समय शनि अपनी स्वराशि कुंभ राशि में बैठे हुए हैं। ऐसे में आज के दिन ही शनिदेव रात के समय वक्री अवस्था में गोचर करने वाले हैं। बता दे की शनि की शुभ दृष्टि जीवन में खुशहरी लाती है लेकिन वह साडेसाती और बुरे समय का कारण भी बन सकते हैं। ऐसे में शनि का कुंभ राशि में उल्टी चाल को चलना कई राशियों पर प्रभाव डालने वाला है। जिससे वह रशियां मालामाल होने वाली है और उनकी किस्मत पलट जाएगी।
शनि देव 29 जून की रात को वक्री होने जा रहे हैं। शनि भगवान की कुंभ राशि में वक्री चल 15 नवंबर 2024 तक रहने वाली है। जो लगभग 139 दिन की होंगे।
कुंभ राशि में वक्री शनि आने के 5 महीने तक मेष राशि वालों को काफी फायदा होगा। इस राशि के जातकों के करियर में उन्हें काफी टास्क मिल सकते हैं। जो उनके ग्रंथ में मदद करेंगे, वह आर्थिक लाभ को भी देखेंगे, व्यापारियों के लिए इन्वेस्टमेंट का सबसे अच्छा समय है। लव लाइफ की बात करें तो थोड़े उतार-चढ़ाव को देखना पड़ेगा लेकिन आप इस मामले को बातचीत करके निपटा सकते हैं। Shani Dev
इस आदत के कारण दूर जा रहा आपसे धन, आज ही लाए ये बदला – IndiaNews
शनि की उल्टी चाल धनु राशि पर सीधा प्रभाव करेगी, 5 महीने तक इसे काफी लाभ होने वाला है। शनि अपने तीसरे भाव में उल्टी चल चलेंगे। जिससे की धनु राशि का समाज में पद प्रतिष्ठा बढ़ेगा। शनि के सुप्रभात से कई कार्य सफल होंगे आर्थिक मामलों में सोच समझकर डिसीजन लेने की जरूरत है। वही इन्वेस्टमेंट करने से नए ऑप्शंस खुलने वाले हैं।
29 दिन का होगा सावन, सदियों बाद आया इतना शुभ दिन, सीधा मिलेगा भगवान शिव का आशीर्वाद – IndiaNews
सिंह राशि वाले जातकों के लिए कुंभ राशि में वक्री शनि आने से 5 महीना के लिए गुड न्यूज़ आ गई है। इस राशि के साथ में भाव में शनि वक्री गोचर करने वाला है। जिससे उनकी लाइफ में पॉजिटिविटी बढ़ेगी थोड़े बहुत उतार-चढ़ाव को देखना पड़ेगा। अपनी स्वास्थ्य का ध्यान जरूर रखें, वही परिवार के सदस्य के साथ घूमने जरूर जाए। स्टूडेंट को गुड न्यूज़ मिलने वाली है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी। Shani Dev
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है।पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.