संबंधित खबरें
क्यों नहीं सोना चाहिए दोपहर के समय? क्या होता है जब घर की स्त्री लेती है इस समय झपकी!
निगलती ही जा रही है गरीबी, एक-एक पाई का करना पड़ रहा हिसाब, बस ये काली दाल दिखाएगी कमाल, शनिवार को किया इसका उपाय दुख करेगा दूर!
साल में सिर्फ एक दिन खुलता रहस्यमयी शिव मंदिर के कपाट, जहां भगवान की मूर्ति नहीं, बल्कि पेड़ की होती है पूजा!
जब आपस में ही भीड़ गए थे पांडव, दो भाइयों में बढ़ गई खुन की प्यास, जो कृष्ण ना चलते ये चाल तो मिट जाता बहन का सुहाग!
मौत आने से पहले इन पांच घरों में किया है भोजन? तो कभी नहीं हो पाएंगे पापों से मुक्त, नर्क में भी खाएंगे दर-दर की ठोकरें!
इन मुलांक वालों के जीवन में आ सकता है बड़ा उछाल, भाग्य के द्वार पर पड़ेंगे मां लक्ष्मी के पैर, जानें क्या खास लाया है सोमवार!
India News (इंडिया न्यूज),Shani Nakshatra Gochar 2025: कर्मफल दाता और न्याय के देवता शनिदेव फरवरी में राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। शनिदेव के राशि परिवर्तन से कुछ राशियों के जातकों पर धन की बर्षा हो सकती है। शनि का राशि या नक्षत्र में बदलना राशियों के लिए काफी फायदेमंद होता है। फरवरी में शनि का नक्षत्र गोचर होगा, ऐसे में कुछ राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
आपको बता दें कि शनि का नक्षत्र गोचर दो फरवरी को बसंत पंचमी पर होगा, इस दिन सुबह 8.51 मिनट पर शनि पूर्व भाद्रपद के पहले पद से दूसरे पद में गोचर करेंगे। पूर्वभाद्रपद नक्षत्र के स्वामी बृहस्पति हैं जो भाग्य के कारक ग्रह हैं। बसंत पंचमी पर शनि का नक्षत्र गोचर होना मकर, कर्क, मिथुन राशि के लिए काफी भाग्यशाली साबित होगा। धन लाभ के साथ में अधूरे काम भी पूरे होंगे।
पांच साल में 2.3 लाख करोड़ रुपये ओडिशा में निवेश करेगा अडानी समूह
शनि का नक्षत्र गोचर मकर राशि वालों के लिए अच्छा साबित होगा। इसके अलावा मकर राशि के लोग अधिक महत्वाकांक्षी, गंभीर और अपने काम के प्रति समर्पित रहने वालों में से होते हैं। शनि के नक्षत्र गोचर से बिजनेस में अच्छा मुनाफ मिलेगा, संतान पक्ष से सुखद समाचार मिलेंगे। पैसों को लेकर चल रही मानसिक परेशानी भी दूर होगी,आय के स्त्रोत बढ़ेंगे, परिवार के साथ अच्छा समय बीता सकते हैं। धार्मिक यात्रा के योग भी हैं। साढ़ेसाती के अशुभ प्रभाव में कमी आएगी।
बसंत पंचमी से शनिदेव कर्क राशि वालों पर मेहरबान रहेंगे । पूर्वभाद्रपद में शनि के गोचर से नौकरी में काफी तरक्की के योग बन रहे हैं । निवेश के लिए यह समय ठीक रहेगा। कर्क राशि के जातक संवेदनशील और भावनात्मक होते हैं। यह घरेलू कार्यों पर शांतिपूर्ण तरीके से अपना बेहतर प्रदर्शन करते हैं। फरवरी में शनिदेव की कृपा से इनकी काफी परेशानी दूर हो सकती है।
मौनी अमावस्या के अमृत स्नान से पहले CM योगी ने की खास प्रार्थना, जानिए क्या बोले?
मिथुन राशि वालों के लिए शनि का नक्षत्र गोचर शुभ रहेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होने की संभावना है ,इससे अनावश्यक खर्चों में कमी आ सकती है। जीवनसाथी के साथ भी संबंध अच्छे रहेंगे। आपको बता दें कि मिथुन राशि के जातक हाजिर जवाब और फुर्तीले होते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.