संबंधित खबरें
IIT वाले बाबा ने कर ली शादी, चौंका देगा सिंदूर वाला वीडियो, खुद किया अपने जीवनसाथी के नाम का खुलासा
‘सपने में आते हैं मर चुके लोग…' प्रेमानंद जी महाराज ने बताया क्या है दिवंगत आत्माओं के सपने का अर्थ?
अगर नही किया पितरों का तर्पण तो उठाना पड़ेगा जोखिम, महाकुंभ में सुधा मूर्ति ने पूर्वजों को किया मुक्त!
शिव जी की जांघ से हुए प्रकट, रहस्यों से भरा है जीवन! जानें कौन है जंगम साधु?
धारण करते हैं दुसरा भेस! देवी-देवता इन रुपों में देते हैं दरशन, अगर महाकुंभ में मिल जाए ये वस्तु तो पलट जाएगा भाग्य!
बन रहा महासंयोग, शुक्र-शनि मिल कर बना रहे हैं शश राजयोग, इन रेशियों की खुलेगी किस्मत की चाभी!
Sharadiya Navratri 2021 हमारा देश के सभी तीज-त्योहार शास्त्रों पर आधारित हैं। इनमें मां दुर्गा के नौ रूपों का वर्णन किया गया है। नवरात्र के दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है। मान्यता यह है कि मां दुर्गा अपने भक्तों के हर प्रकार के कष्ट हर लेती है।
देवज्ञ राजेंद्र भारद्वाज बताते हैं कि देवी मां के पावन 9 दिन का पर्व शारदीय नवरात्रि आश्विन मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को 7 अक्टूबर 2021 से शुरू होगा। 14 अक्टूबर तक चलने वाले इन दिनों में मां दुर्गा के स्वरूपों की पूजा की जाती है। 15 अक्टूबर को धूमधाम के साथ विजयदशमी यानी दशहरा मनाया जाएगा। इसी दिन दुर्गा विसर्जन भी किया जाएगा। शास्त्रों में मां दुर्गा के नौ रूपों का बखान किया गया है। नवरात्र के दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करने से विशेष पुण्य मिलता है। मान्यता है कि मां दुर्गा अपने भक्तों के हर कष्ट हर लेती हैं।
देवज्ञ राजेंद्र भारद्वाज ने अवगत कराया कि नवरात्र के पहले दिन घटस्थापना के साथ नौ दिन के लिए देवी मां का पूजन शुरू होता है। घट स्थापित करने के कुछ विशेष नियम हैं, जिनका पालन करना जरूरी है। घट की स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त का विशेष रूप से ध्यान रखें। सात अक्टूबर को घटस्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह छह बजकर 17 मिनट से सुबह सात बजकर सात मिनट तक का है। इसी समय घटस्थापना करने से फल मिलता है।
घटस्थापना या कलश स्थापना के दौरान कुछ विशेष नियमों को ध्यान में रखना चाहिए। देवज्ञ राजेंद्र भारद्वाज के अनुसार देवी मां की चौकी संजाने के लिए हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा का स्थान चुनें। इस स्थान को साफ कर लें और गंगाजल से शुद्ध करें। एक लकड़ी की चौकी रखकर उस पर लाल रंग का साफ कपड़ा बिछाकर देवी मां की मूर्ति की स्थापना करें। इसके बाद प्रथम पूज्य गणेश जी का ध्यान करें और कलश स्थापना करें।
Read Also : Sharadiya Navratri 2021, 7 अक्तूबर से शुरू होंगे नवरात्रि
कलश स्थापना या घट स्थापना के लिए नारियल में चुनरी लपेट दें और कलश के मुख पर मौली बांधे। कलश में जल भरकर उसमें एक लौंग का जोड़ा, सुपारी हल्दी की गांठ, दूर्वा और रुपए का सिक्का डालें। अब कलश में आम के पत्ते लगाकर उस पर नारियल रखें और फिर इस कलश को दुर्गा की प्रतिमा की दार्इं ओर स्थापित करें।
More About Navratri Wishes :
2nd Navratri Maa Brahmacharini
3rd Navratri Maa Chandraghanta
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.