Shardiya Navratri 2025 Vrat Rules: आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और इसका समापन 1 अक्टूबर तक होगा, क्योंकि इस बार चतुर्थी तिथि दो दिन पढ़ रही है, इसी वजह से 9 दिन चलने वाला नवरात्रि का यह पावन त्योहार 10 दिनों तक मनाया जाएगा. शारदीय नवरात्रि के 9 दिनों में भक्त माता के 9 स्वरूपों की पूजा करते हैं और व्रत करते हैं, ऐसे में अगर आप भी पहली बार नवरात्रि में 9 दिनों का व्रत रख रहे हैं, तो इसके कुछ नियम है, जिसके बारे में यहां हमने आपको बताया है.
नवरात्रि व्रत करने के लिए जरूरी नियम
नवरात्रि के नौ दिनों में व्रत रखने का भी महत्व होता है और व्रत करने के लिए कई नियमों का पालन करना पड़ता है.अगर आप पहली बार नवरात्रि व्रत रख रहे है, तो आप भी इन नियमों का पालन जरूर करें, क्योंकि व्रत के दौरान की गई जरा सी भी चूक से व्रत खंडित हो सकता है.
- नवरात्रि के नौ दिनों तक अच्छे से साफ-सफाई करें और घर को साफ रखे और पूजा घर को भ साफ रखे और अच्छे से सजाए.
- नवरात्रि में नौ दिनों से जुड़ी सभी पूजा सामग्रियों पहले से ही लाकर घर में रख ले, ताकी आप कुछ भूल ना जाए और पूजा में नए वस्त्रों का ही प्रयोग करें.
- नवरात्रि में नौ दिनों जल्दी सुबह स्नान करके, एक ही निर्धारित समय पर माता दुर्गा की पूजा करें.
- नवरात्रि में नौ दिनों तक अखंड ज्योति जलाने का संकल्प लें. इससे घर की सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है और घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं रहती.
- नवरात्रि के अलग-अलग दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है, ऐसे में आप इस बात का ध्यान जरूर रखे की जिस देवी का दिन है, उसी देवी की पूजा की जाए.
- नवरात्रि में नौ दिनों तक केवल सात्विक भोजन करें, जैसे आप कुट्टू का आटा, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना, आलू और फल-जूस का सेवन कर सकते हैं और व्रत के भोजन में साधारण नमक की जगह सेंधा नमक का उपयोग करें. गलती से भी मांसाहारी भोजन, लहसुन- प्याज का सेवन न करें.
- नवरात्रि में नौ दिनों तक सिगरेट, शराब और तंबाकू भी प्रतिबंधित होता है, तो ऐसा गलती से भी ना करें, नहीं हो व्रत खंडित हो सकता है.
- नवरात्रि में नौ दिनों तक बाल-दाढ़ी और नाखुन काटने से बचे, ऐसा करने बेहद अशुभ माना जाता है, तो आप ऐसा करने से भी बचे.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.