Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि की शुरूआत हो चुकी है और आज दूसरा दिन है. नवरात्रि के 9 दिनों में भक्त पूरे विधि विधान से माता दुर्गा के 9 स्वरूपो की पूजा करते है और व्रत रखते है, इस दौरान महिलाए भी व्रत करती है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि व्रत के दौरान महिलाओं को पीरियड हो जाते हैं, ऐसे में क्या करना चाहिए? तो चलिए जानते हैं यहां अगर नवरात्रि के बीच में मासिक धर्म आ जाए, तो किन नियमों का पालन करना चाहिए.
नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान किसी महिला को पीरियड आ जाए तो क्या करें
दरअसल, ज्यादातर महिलाओं का ये सवाल होता है कि अगर नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान किसी व्रती महिला को पीरियड आ जाए तो, ऐसे में क्या करना चाहिए, इस दौरान पूजा कैसे करे, व्रत को जारी रखे या छोड़ दे? इसके बारे में शास्त्रों में कुछ खास नियम बताए गए हैं, जिनके बारे में यहां हम आपको बता रहे हैं. दरअसल, शास्त्रों में कहा गया है कि नवरात्रि व्रत के दौरान महिलाएं पीरियड्स आने पर भी अपना व्रत जारी रख सकती हैं. लेकिन ध्यान रहे कि महिलाएं पूजा-पाठ न करें और पूजा की किसी भी सामग्री को हाथ ना लगाए और मानसिक रूप से मां दुर्गा की प्रार्थना करती रहे और व्रत का पूरा फल पाने के लिए महिलाएं मां दुर्गा के मंत्रों का भी जाप कर सकती हैं. इसके अलावा अगर घर में कोई पुरुष हो या परिवार में कोई अन्य महिला या सदस्य हो तो आप उनसे आरती और पूजा करा सकती है और अगर आपके 9 दिन व्रत का संकल्प लिया है, तो पीरियड्स के बाद अंतिम व्रत तक व्रत जारी रखकर अपना संकल्प पूरा कर सकती हैं. अगर पीरियड्स खत्म हो जाएं, तो आप स्नान करके पूजा-अर्चना कर सकती है और सामान्य तरीके से अगले व्रत रख सकती हैं.
क्या कहती है धार्मिक मान्यताएं
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, किसी भी के भी मन में भगवान के प्रति आस्था सबसे जरूरी होती है. महिलाओं में पीरियड एक स्वाभाविक शारीरिक प्रक्रिया है और यह आपके व्रत को खंडित नहीं करती है. ऐसे में आप अपने व्रत को जारी रख सकती है, मां दुर्गा आपकी आस्था को समझेंगी.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.