Shardiya Navratri Day 3 Maa Chandraghanta Puja: शारदीय नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपो की पूजा की जाती है. नवरात्रि का तीसरा दिन मां चंद्रघंटा का होता है, जिन्हें शक्ति, शौर्य और सौम्यता माना जाता है और इनका रूप सबसे शांत लेकिन प्रभावशाली माना जाता है. मां चंद्रघंटा मस्तक घंटे के आकार के चंद्र से सुशोभित होता है, जो उनके दिव्य तेज का प्रतीक है. कहा जाता है कि नवरात्रि में जो कोई भी व्यक्ति मां चंद्रघंटा की पूजा करता है, उससे भय, बाधाएं और नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती है. ऐसे में आप नवरात्रि के तिसरे दिन मां चंद्रघंटा को उनकी पूजा, मंत्र और प्रिय भोग से प्रसन्न कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं यहां मां चंद्रघंटा की पूजा विधि, मंत्र और प्रिय भोग के बारे में..
मां चंद्रघंटा की पूजा विधि (Maa Chandraghanta Puja Vidhi)
नवरात्रि के तीसरे दिन आपको प्रातः स्नान के बाद पूजा के लिए मां चंद्रघंटा की प्रतिमा या चित्र को गंगाजल से शुद्ध करना चाहिए और पूजा स्थल को पीले और लाल फूलों से सजाना चाहिए, इसके बाद धूप-दीप जलाकर माता का आवाहन करे और उन पर रोली, चावल, पुष्प और फल अर्पित करें. माँ को लाल रंग बेहद पसंद होता है, इसलिए पूजा में लाल चुनरी जरूर चढ़ाए. साथ ही शंख या घंटी बजाकर घर के वातावरण को पवित्र करें.
मां चंद्रघंटा के मंत्र (Maa Chandraghanta Mantra)
मां चंद्रघंटा का सरल मंत्र
ॐ एं ह्रीं क्लीं
माता चंद्रघंटा का उपासना मंत्र
पिण्डजप्रवरारूढा चण्डकोपास्त्रकैर्युता.
प्रसादं तनुते मह्यं चंद्रघण्टेति विश्रुता..
आह्लादकरिनी चन्द्रभूषणा हस्ते पद्मधारिणी.
घण्टा शूल हलानी देवी दुष्ट भाव विनाशिनी..
मां चंद्रघंटा का महामंत्र
‘या देवी सर्वभूतेषु मां चंद्रघंटा रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नसस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:‘
क्या है मां चंद्रघंटा का प्रिय भोग (Maa Chandraghanta Bhog)
शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन, मां चंद्रघंटा की पूजा के बाद उन्हें खीर का भोग लगाना चाहिए, विशेष रूप से केसर से बनी खीर मां को अत्यंत प्रिय है. इसके अतिरिक्त आप लौंग, इलायची, पंचमेवा और शुद्ध दूध से बनी मिठाइ का भोग भी आप मां चंद्रघंटा को लगा सकते हैं, इसके अलावा आप मिश्री भी भोग में शामिल कर सकते हैं, यह मां की कृपा पाने का मधुर माध्यम हो सकता है और ऐसा करना अत्यंत शुभ और फलदायक माना जाता है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.