संबंधित खबरें
दुश्मनी के बावजूद भी क्यों पांडवों ने कर्ण के बेटे को सौंप दिया था इन्द्रप्रस्थ का राजपाठ? कौन था कर्ण का वो एक बेटा जो रह गया था जीवित?
कलियुग की स्त्रियों को लेकर श्रीकृष्ण की अर्जुन से कही ये 3 बातें आज हो रही है पत्थर की लकीर की तरह सच, जानें सबकुछ
पर्स में ये एक चीज रखते ही खींची आती है मां लक्ष्मी…पैसों के साथ-साथ जीवन में भी भर देती है सुख-समृद्धि
2025 में राहु-केतु करेंगे इन 3 राशियों का बंटा धार, राजा से फ़कीर बनाने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर, जानें नाम
शिव की नगरी काशी से कभी नहीं लानी चाहिए ये 2 चीजें घर, पाप नहीं महापाप बन जाएगी आपकी ये भूल?
पूरे 9 साल के बाद इन 5 राशियों पर शांत हुआ मां काली का गुस्सा, अब जिंदगी में दिखेंगे दो बड़े बदलाव
India News(इंडिया न्यूज), Shree Karni Mata Temple: बीकानेर में मौजूद करणी माता का मंदिर काफी प्रसिद्ध है। यह मंदिर करणी माता को समर्पित किया गया है। यहां पर रहने वाले लोगों का मानना है की माता दुर्गा मां का अवतार है और लोगों की रक्षा करती है इसके साथ इस मंदिर की मान्यता और अधिक इस वजह से भी है। क्योंकि यहां पर हजारों की संख्या में चूहे रहते हैं। जिनका झूठा प्रसाद श्रद्धालु खाते हैं।
करणी माता मंदिर के बारे में बताएं तो उसका निर्माण 20वीं शताब्दी में हुआ था। बीकानेर के महाराज गंगा सिंह ने इसका निर्माण करवाया था। मंदिर की पूरे संचार संगमरमर से किया गया है। इसके साथ ही मुगल शैली का भी चुनाव किया गया। मंदिर की गृह में बीकानेर की करणी माता की मूर्ति विराजमान है। जिसमें वह हाथ में त्रिशूल लिए देखी जा सकती है। देवी की मूर्ति के साथ ही दोनों और उनकी बहनों की मूर्तियां भी लगी हुई है।
शनि देव के प्रिय फूल से करें ये खास उपाय, नौकरी में मिलेगा प्रमोशन
करणी माता का यह मंदिर वास्तुकला के साथ-साथ अपने 25000 से ज्यादा चूहों के लिए भी प्रसिद्ध है। जो अक्सर यहां पर देखा जाता है कि चूहे बचा हुआ खाना खाते हैं, लेकिन इस जगह पर चूहे का बचा हुआ प्रसाद को भक्त खाते है। इस मंदिर की यह पवित्र मान्यता है और उसके बाद ही कोई चमत्कार देखने के लिए लोग आते हैं। Shree Karni Mata Temple
मंदिर के अंदर खासतौर चूहों के लिए दूध, मिठाई और प्रसाद लगाया जाता है और इसी के साथ सभी चूहों में से सफेद चूहों को काफी विशेष माना जाता है, क्योंकि यह करणी माता के पुत्र का अवतार भी माने जाते हैं। हालांकि मंदिर में गलती से भी किसी चूहे को चोट पहुंचाना है। ऐसा करने वाले व्यक्ति को पश्चाताप के रूप में सोने का चूहा चढ़ना पड़ता है। इसलिए यहां के लोग अपने पैरों को उठाने के बाद नीचे देखकर ही रखते है।
शनि वक्री होकर इन राशियों पर डालेंगे प्रभाव, इस तरह का फल देकर करेंगे कृपा
कहा जाता है और शाम की आरती के दौरान चूहे बाहर निकाल के आते हैं और आरती में शामिल होते हैं। वहीं इस खास मंदिर में साल में दो बार भव्य मेला भी लगता है। जिसमें पुजारी द्वारा मंगल आरती होती है। इसके साथ ही बता दे की नवरात्रि के दौरान लगने वाला मेला यहां पर काफी प्रसिद्ध है। जो कि मार्च से अप्रैल और सितंबर से अक्टूबर के बीच लगता है। इन मेलों में हजारों की संख्या में भक्तजन माता के दर्शन करने और उनके प्रसाद को खाने के लिए आते हैं। कहा तो यह भी जाता है की माता प्रसाद को खाने से किसी भी तरीके की बीमारी दूर हो जाती है।
विदेश हिजबुल्लाह ने गोलान पर दागे रॉकेट, 10 लोगों की मौत, इजरायली पीएम बोले- कीमत चुकानी पड़ेगी…
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.