संबंधित खबरें
जहां भी जाएं मिल देखते ही लीजियेगा तोड़, मात्र 24 घंटे में ये एक फूल कर देगा आपको मालामाल, पलट कर रख देगा आपकी दुनिया
क्या आपके भी हाथों पर बनती है ऐसी रेखाएं? हमेशा पति-पत्नी के रिश्ते की दुश्मन होती है ये रेखा, तबाह करके छोड़ती है संसार
आखिर कौन होते हैं ये तंगतोड़ा साधु? अखाड़ें में देनी पड़ती है ऐसी भयानक परीक्षा जिनसे कांपती है आज भी हर एक साधु की रूह!
क्यों शिव जी की नगरी श्मशान को उन्ही की अर्धांग्नी, मां पार्वती ने दे दिया था जगत का इतना बड़ा श्राप? कलियुग तक दिखता है इसका असर
महाकुंभ जाने के लिए नहीं बन पा रहा बजट? तो न लें टेंशन, बस जेब में रखें इतना पैसा, रहने-खाने की समस्या हो जाएगी चुटकियों में दूर
जन्म से ही दिखने लगते है भाग्यशाली पुरुषों में ये 3 लक्षण, परिवार के लिए भी साबित होते है अति भाग्यवान!
India News (इंडिया न्यूज), Siyaram Baba Passes Away: उम्र भर एक लंगोट में गुजरने वाले प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा ने आज बुधवार 11 दिसंबर 2024 को अंतिम सांस ली। मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती के दिन सुबह 06:10 बजे भट्टायन बुजुर्ग स्थित आश्रम में उनका निधन हो गया। बताया जा रहा है कि संत सियाराम बाबा पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। उन्हें निमोनिया हो गया था। अस्पताल में इलाज कराने के बाद उन्होंने आश्रम आने का फैसला किया, जहां डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा था। लेकिन इलाज के दौरान ही आज सुबह उनके निधन की खबर सामने आई। खबरों के मुताबिक आज शाम को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
आज मोक्षदा एकादशी के दिन संत सियाराम बाबा ने अपने प्राण त्याग दिए, जिसके बाद कहा जा रहा है कि सियाराम बाबा को भगवान के चरणों में स्थान मिल गया है। हिंदू धर्म के अनुसार मार्गशीर्ष के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोक्ष प्रदान करने वाली एकादशी कहा जाता है। साथ ही इस एकादशी के प्रभाव से व्यक्ति को जन्म-मरण के चक्र से मुक्ति मिलती है। इस एकादशी के प्रभाव से ही राजा वैखानस ने अपने पिता को नरक की यातनाओं से मुक्त कर उनका उद्धार किया था।
Mahakumbh 2025: देवरिया में कुंभ मेले की तैयारी जोरों-शोरों पर! सुविधाओं पर विशेष ध्यान
भक्तगण सियाराम बाबा को चमत्कारी भी मानते थे। वे हर मौसम में केवल लंगोटी पहनते थे। कहा जाता है कि उन्होंने 10 साल तक खड़े रहकर तपस्या की थी।सियाराम बाबा ने 12 साल तक मौन रहकर साधना की और जब उन्होंने मौन तोड़ा तो उनका पहला शब्द ‘सियाराम’ था, जिसके बाद से भक्त उन्हें इसी नाम से पुकारने लगे। सियाराम बाबा के बारे में कहा जाता है कि वे लगातार 21 घंटे तक रामायण का पाठ करते थे और पूरी ऊर्जा के साथ रामायण की चौपाइयां पढ़ते थे।
बाबा के भक्त और अनुयायी जब उनसे मिलने आते थे तो दान करना चाहते थे। लेकिन बाबा सिर्फ 10 रुपये लेते थे। उन्हें अपने भक्तों से 10 रुपये का दान मिलता था और वे इस राशि को भी मंदिर आदि कार्यों के लिए दान कर देते थे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.