India News(इंडिया न्यूज), Ganesh Chaturthi 2023 Date: हर अच्छे काम की शुरुआत भगवान गणेश का नाम लेकर किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि भगवान गणेश का नाम लेने से हर काम अच्छा होता है। काम में आने वाली बाधा दूर होती है। भगवान शिव पार्वती के पुत्र गणपति बप्पा का हिंदू धर्म में विशेष स्थान है। कहते हैं जिस घर में बप्पा का वास हो वह घर सुख-समृद्धि से भरा रहता है। हर साल भगवान गणेश को समर्पित करते हुए लोग बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ गणेश चतुर्थी मनाते हैं। इस साल भी इस पर्व की तैयारी जोरो शोरो से हो रही है। इस बीच लोगों के बीच ऐसे सवाल भी उठ रहे हैं कि इस साल गणेश चतुर्थी 18 सितंबर को मनाया जाए या 19 सितंबर को। तो चलिए इस सवाल का जवाब जानते हैं।
गणेश चतुर्थी कब..
- जान लें कि इस वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 18 और 19 सितंबर दोनों दिन पड़ रही है।
- जिसके अनुसार 18 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट से शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि आरंभ होगी। जो कि 19 सितंबर को दोपहर 1 बजकर 43 मिनट पर खत्म हो जाएगी। इस तरह उदया तिथि के अनुसार गणेश चतुर्थी इस साल 19 सितंबर को लोग मनाएंगे।
प्रतिमा स्थापित कब करें
बहुत से लोग बप्पा को अपने घर लेकर आते हैं तो उन भक्तों को 19 सितंबर को सुबह 10 बजकर 50 मिनट से लेकर दोपहर 2 बजकर 56 मिनट तक गणपति बप्पा की प्रतिमा को घर लाकर उनकी स्थापना करना चाहिए शुभ होगा।
यह भी पढ़ें:-
- कुछ ही दिनों में लगने जा रहा है साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, यहां जानिए किस समय लगेगा सूतक
- इन राशि वालों के लिए सोमवार का दिन रहेगा कुछ ऐसा, जानिए आज का राशिफल