संबंधित खबरें
पितरों का होता है वास, भूलकर भी कभी न लगाए इस पेड़ को अपने घर के बाहर…कंगाली से लेकर मौत तक को देता है दस्तक
मक्का से छीन ली नागरिकता फिर सात आसमानों की सैर…आखिर कैसे किया होगा पैगंबर मोहम्मद साहब ने मेराज का वो सफर तय?
किस हाथ में खुजली होने से जीवन में होती है धन की वर्षा? कैसे करें सही पहचान!
महाभारत में कौन था वो महागुनि योद्धा जिसकी परीक्षा लेने के लिए शिव जी को धरना पड़ा शिकारी का रूप, दी थी ऐसी चुनौती कि…?
कौन बना था महादेव और श्रीकृष्ण के बीच भयंकर युद्ध की वजह? कौन थी वो प्रबल स्त्री जिसने रुकवाया था ये महायुद्ध
सुंदरकांड का नाम कैसे पड़ा 'सुंदर'? हनुमान जी नहीं माता सीता से है खूबसूरत कनेक्शन
India News(इंडिया न्यूज), Swapna Shastra: नींद में सपने देखना एक सामान्य प्रक्रिया है। आमतौर पर हर व्यक्ति गहरी नींद में कभी न कभी सपने जरूर देखता है। सपना देखने के बाद व्यक्ति को सुखद अनुभूति, खुशी, डर, चिंता या दुख का अनुभव होता है। हालांकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने किस तरह का सपना देखा है। कई बार सपने ऐसे होते हैं कि आंख खुलते ही हम उन्हें भूल जाते हैं तो वहीं कुछ सपने हमारी याददाश्त में रह जाते हैं।
कुछ सपनों को अकारण समझकर हम उन्हें भूल जाते हैं और दोबारा सो जाते हैं या जागने के बाद अपने काम में व्यस्त हो जाते हैं। लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार कोई भी सपना अकारण नहीं होता। सपने में देखी गई चीजों का संबंध भविष्य में होने वाली घटनाओं से होता है और हर सपने का एक खास मतलब होता है। आज हम जानेंगे कि सपने में खुद को बीमार देखने का क्या मतलब होता है?
सपने में खुद को बीमार देखने का मतलब शुभ नहीं होता है। इसके साथ ही बता दें कि ऐसे सपने नकारात्मकता से रिश्ता रखते है। अगर आप सपने में खुद को बीमार या किसी बीमारी से ग्रसित देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपको अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखने की जरूरत है। हालांकि यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपने सपने में किस तरह की बीमारी देखी है।
कम बजट की शादी में कपल ने किया अजीब काम, न बुलाने को लेकर भी भेजा कार्ड
अगर आप सपने में देखते हैं कि आप गंभीर रूप से बीमार हैं और उसके बाद आपकी मृत्यु हो जाती है तो ऐसा सपना अशुभ नहीं माना जाता है। ऐसे सपने आपकी उम्र बढ़ाते हैं। वहीं स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में बीमारी के बाद मौत देखना इस बात का संकेत है कि लंबे समय से चली आ रही कोई समस्या खत्म हो सकती है।
अगर आप ऐसा सपना देखते हैं जिसमें आप अकेले नहीं हैं। बल्कि आप संक्रमित मरीजों के बीच हैं तो यह सपना आपको आगाह करता है कि आप इस समय संवेदनशील स्थिति में हैं और आपको अपने आस-पास के लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। Swapna Shastra
बच्चों की तरह बालों का रखती है ख्याल, 40 साल से लगातार बढ़ा रही बाल
अगर आप सपने में खुद को बीमारी से उबरते हुए या इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटते हुए देखते हैं तो यह सपना भी बहुत शुभ नहीं माना जाता है। यह इस बात का संकेत है कि आप इस समय मुश्किल परिस्थिति में हैं और आपको इससे बाहर निकलने की कोशिश करनी चाहिए. साथ ही ऐसे सपने इस बात का भी संकेत देते हैं कि आप संकट का समाधान निकालने में सफल होंगे। Swapna Shastra
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।
विदेश सोमालिया समुद्र तट पर हमले में 32 लोगों की मौत, आतंकी संगठन अल-शबाब ने ली जिम्मेदारी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.