संबंधित खबरें
जो देख नहीं सकते…उन्हें दिख गया 2025 में इन 4 राशियों का गोल्डन टाइम, अब तो पलट कर रहेगा भाग्य!
2025 में जिंदगी बदल देंगे ये 4 मंत्र, प्रेमानंद महाराज ने बताया सीक्रेट, इतने आसान कि अभी शुरू कर देंगे
आपके दरवाजे आ जाएं नागा साधु तो कभी ना करें ये काम, क्या होती है 7 घरों की क्रिया? कहीं घोर पाप ना हो जाए
IITian बाबा ने लिख दिया पिता का विनाश, महाकुंभ से मशहूर हुए साधु ने बाप को दी गाली…कही ऐसी बात रो पड़ेगे जन्म देने वाले
कैसी भी हो स्थिती, त्याग चुके हैं सारे सुख, फिर भी इन पांच कड़े नियमों का करना पड़ता है पालन!
शनि गोचर और सूर्य ग्रहण का बनने जा रहा महासंयोग, इन 3 राशियों के चमक जाएंगे भाग्य, कभी खाली नही होगा कुबेर खजाना!
India News(इंडिया न्यूज), Swayamprabha In Ramayana: तुलसीदास के रामचरित मानस के किष्किंधा कांड के दोहा 24 और चौपाई 1 से 4 और चौपाई 25 में उल्लेख है कि जब हनुमान जी अपनी वानरों की टोली के साथ माता सीता की खोज में निकले तो रास्ते में उन्हें एक गुफा दिखाई दी, उस गुफा में एक महिला तपस्या कर रही थी। वह कौन महिला थी जिसने हनुमान जी को बताया कि लंका किस दिशा में है और वह स्वयं श्री राम से मिलने चल दी थी।
सभी जानते है की रावण के माता सीता के ले जाने के बाद सभी लोग माता सीता को ढूढंने में लग गए थे। ऐसे में हनुमान को एक स्त्री ने लंका का रस्ता दिखाया था। मान्यताओं के अनुसार भगवान विश्वकर्मा की पुत्री हेमा की एक सखी थी जिसका नाम स्वयंप्रभा था। वहीं कहानियों के माध्याम से कहा जाता है कि हेमा ने अपनी तपस्या से भगवान शिव को प्रसन्न किया था। प्रसन्न होकर शिव ने उन्हें दिव्य लोक प्राप्त होने का आशीर्वाद दिया।
ऐसे में हेमा गुफा से दिव्य लोक जा रही थीं तो उन्होंने अपनी सखी स्वयंप्रभा को भी तपस्या करने को कहा की उसे गुफा में रहकर निरंतर भगवान राम का ध्यान करने। जब भगवान राम के दूत माता सीता की खोज रहे थे तो वह गुफा में आए तो उनका आदर-सत्कार किया गया और उन्हें प्रेमपूर्वक भोजन कराया गया। इसके बाद भगवान राम के पास जाकर उनके दर्शन कर अपना जीवन धन्य करें। अपनी सखी हेमा से सलाह लेकर स्वयंप्रभा ने उसी गुफा में तपस्या आरम्भ कर दी। Swayamprabha In Ramayana
भक्तों को हुए हनुमान के दर्शन, इस गुफा में आज भी पढ़े रहे रामायण
जब हनुमान जी वानरराज सुग्रीव की आज्ञा से जटायु और अंगद आदि वानरों की सहायता से माता सीता की खोज में निकले तो उन्हें मार्ग में एक गुफा दिखाई दी। गुफा के अन्दर जाकर उन्होंने एक सुन्दर उद्यान और तालाब देखा जिसमें बहुत से कमल खिले हुए थे। वहाँ एक सुन्दर मंदिर था जिसमें एक महिला तपस्विनी बैठी हुई थी। हनुमान जी सहित सभी ने दूर से ही उस महिला के सामने सिर झुकाया और उस महिला के पूछने पर उन्होंने सारी कहानी बता दी। तब उस तपस्विनी स्वयंप्रभा ने कहा कि जलपान करो और नाना प्रकार के रसीले तथा सुन्दर फल खाओ। सभी ने स्नान किया, मीठे फल खाए और फिर सभी उसके पास आए। तब स्वयंप्रभा ने अपनी सारी कहानी बताई और कहा, अब मैं वहाँ जाऊँगी जहाँ श्री रघुनाथ जी हैं।
कम नींद लेना हो सकता है इतना खतरनाक, जानें किस उम्र में कितना सोना है जरूरी
तब स्वयंप्रभा ने कहा कि आप सभी अपनी आँखें बंद कर लो और जब आँखें खोलोगे तो अपने आप को समुद्र के किनारे खड़ा पाओगे, जहाँ माता सीता गई हुई हैं। सबने वैसा ही किया, तब स्वयंप्रभा अपनी आध्यात्मिक शक्ति से सबको समुद्र के किनारे छोड़कर लंका में पहुँच गई। इसके बाद स्वयं स्वयंप्रभा उस स्थान पर गई, जहाँ श्री रघुनाथजी थे। उसने जाकर प्रभु के चरणों में सिर नवाया और बहुत प्रकार से प्रार्थना की। प्रभु ने उसे अपनी अविचल (दृढ़) भक्ति प्रदान की। प्रभु की आज्ञा को सिर पर रखकर और श्री रामजी के चरण-जोड़े को, जो ब्रह्मा और महेश द्वारा भी पूजित हैं, हृदय में धारण करके वह (स्वयंप्रभा) प्रभु के परम धाम बदरिकाश्रम को चली गई। Swayamprabha In Ramayana
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।
Top News INS Brahmaputra: आग लगने से आईएनएस ब्रह्मपुत्र बुरी तरह क्षतिग्रस्त, नाविक लापता
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.