संबंधित खबरें
धर्म के रक्षक नागा साधुओं को आखिर क्यों बनाने पड़ते है एक शव के साथ संबंध? कारण जान नहीं होगा कानों पर यकीन!
ये भगवान सिर से पैर तक डूबे हैं कर्ज में, अब भक्त कर रहे हैं अपने आराध्य देव को कर्जमुक्त
कब और कैसे एक व्यक्ति बनता है खूनी नागा साधु? धर्म के रक्षकों का ये रूप होता है इतना भयानक कि देखकर बहार निकल आती है आत्मा
इन 5 जातकों के लिए धरती पर ही बना होता है स्वर्ग, इस गहरे राज को पहचान पाना क्यों होता है उनके लिए इतना मुश्किल?
जिंदगी से मौत तक हिंदुओं को निभाने होते हैं ये 16 संस्कार, जानें हर एक पीछे गहरा रहस्य
सपने में भगवान को सुनाया है दुख-दर्द? जानें रियल लाइफ में इसा क्या है मतलब…आपको उठकर करना चाहिए ये काम
(इंडिया न्यूज़,The doors of Khatushyam ji are opening from this date): राजस्थान के सीकर जिले में प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर के कपाट पिछले तीन माह से बंद चल रहे थे। मंदिर में लगातार कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। एक बार फिर से बाबा के कपाट खुलने की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है। ऐसे में कहा जा रहा है अब जनवरी की जगह फरवरी माह में खाटू श्याम मंदिर के कपाट खुल सकते। खाटू श्याम के दर्शन करने वाले भक्तों के लिए ये बड़ी खबर है।
बाबा खाटू श्याम मंदिर में पिछले साल अचानक बढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़ में कई भक्त घायल हो गए थे। इस घटना के बाद मंदिर समीति से लेकर प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। बाबा के बढ़ते भक्तों की भीड़ और कम जगह को देखते हुए मंदिर के विस्तार का फैसला किया गया। 13 नवंबर 2022 से बाबा खाटू श्याम का दरबार श्रद्धाजलुओं के लिए बंद कर दिया गया है।
इसी के बाद से यहां रास्तों को चौड़ा करने का काम चल रहा है। जानकारों की मानें तो मंदिर परिसर में कार्पेट एरिया को बढ़ाकर 6000 फीट कर दिया गया है। इसके साथ ही रिंगस से निशान लेकर पैदल पहुंचने वाले भक्तों को समस्या न हो। इसके लिए एक अलग रास्ता बनाया गया है। इसके साथ ही एंट्री और एग्जिट गेटों को अलग अलग बनाया गया है। अभी एग्जिट गेट का काम चल रहा है। इसके पूरे होने के बाद जिलाधिकारी अमित यादव मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। उनके मोहर लगाने के बाद ही मंदिर को फिर से श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा।
खाटू श्याम की कपाट श्रद्धालुओं के लिए अगले महीने की पहली तारीख से खुल सकते हैं। इससे पहले 1 जनवरी और फिर 15 जनवरी को खाटू श्याम का दरबार खुलने की बात कही गई थी, लेकिन दोनों ही तारीखों में काम पूरा न होने की वजह से श्रद्धालुओं को अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
अब बिना ऑनलाइन बुकिंग के मंदिर मे दर्शन के लिए नहीं जा सकते हैं, वहीं भक्तों के दर्शन के लिए उम्र के हिसाब से भी पाबंदियां लगाई गई हैं। मंदिर प्रशासन ने खाटू श्याम के दर्शन के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है। इससे कोरोना नियमों का पालन होगा और भीड़ होने से भी बचेगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.