संबंधित खबरें
लगने जा रहा शुक्ल योग, इस मूलांक के जातकों को हो सकता जमकर मुनाफा, दूर होगी मनहुसियत चमक जाएंगे भाग्य!
Today Horoscope: इन 5 राशियों को झेलना पड़ सकता है भारी नुकसान हर कदम रखना होगा भूंक के, वही इन 3 जातकों के लिए होगी आज नई शुरुआत, पढ़े आज का राशिफल!
धर्म के रक्षक नागा साधुओं को आखिर क्यों बनाने पड़ते है एक शव के साथ संबंध? कारण जान नहीं होगा कानों पर यकीन!
ये भगवान सिर से पैर तक डूबे हैं कर्ज में, अब भक्त कर रहे हैं अपने आराध्य देव को कर्जमुक्त
कब और कैसे एक व्यक्ति बनता है खूनी नागा साधु? धर्म के रक्षकों का ये रूप होता है इतना भयानक कि देखकर बहार निकल आती है आत्मा
इन 5 जातकों के लिए धरती पर ही बना होता है स्वर्ग, इस गहरे राज को पहचान पाना क्यों होता है उनके लिए इतना मुश्किल?
इंडिया न्यूज़: (Varuthini Ekadashi 2023 Date, Time and Katha) एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित मानी जाती है। बता दें कि वैशाख माह की कृष्ण पक्ष एकादशी कल है। इस एकादशी तिथि को वरुथिनी एकादशी कहते हैं। वरुथिनी एकादशी पर भगवान विष्णु की वराह भवान के रूप में पूजा की जाती है। इस दिन पूजा करने से अन्नदान और कन्यादान करने के समान पुण्य फलों की प्राप्ति होती है। यह व्रत करने से शारीरिक पीड़ा से मुक्ति मिलती है। वरुथिनी एकादशी पर व्रती को संयम करना चाहिए। अन्यथा उसका तप, त्याग, पूजा-भक्ति सब व्यर्थ जाती है। इस दिन कथा न सुनने से भी व्रत पूरा नहीं होता है। यहां जानिए कि वरूथिनी एकादशी की सही तिथि और कथा।
जानकारी के अनुसार, वैशाख माह की कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि की शुरुआत 15 अप्रैल 2023 को सुबह 08:05 पर होगी। इसका समापन अगले दिन 16 अप्रैल 2023 को सुबह 06:14 पर होगा। सूर्योदय तिथि को महत्व देते हुए एकादशी 16 तारीख को मनाई जाएगी। वरूथिनी एकादशी के व्रत का पारण समय 17 अप्रैल 2023 को सुबह 05:54 से सुबह के 10:45 तक होगा।
शास्त्रों के अनुसार, वरुथिनी एकादशी के महत्व को बताते हुए श्रीकृष्ण ने युधिष्ठर को कथा सुनाई थी। इस कथा के अनुसार, प्राचीन काल में नर्मादा नदी के किनारे राजा मांधाता राज्य करते थे। वो राजा बहुत ही दानवीर और धर्मात्म माने जाते थे। वो एक बार जंगल में तपस्या कर रहे थे और तभी एक भालू उनके पैर चबाने लगा था। तपस्या में लीन राजा को भालू को घसीटकर जंगल में ले गया। घायल राजा ने अपने प्राणों की रक्षा के लिए भगवान विष्णु से प्रार्थना की थी। इसके बाद भगवान विष्णु ने प्रकट होकर भालू को मार दिया था। राजा मंधाता अपंग हो गए थे। उन्होंने भगवान विष्णु से पीड़ा से मुक्ति का उपाय पूछा तो भगवान ने वैशाख की वरुथिनी एकादशी का व्रत करने के लिए कहा था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.