Tulsidas Written Shree Hanuman Chalisa: तुलसीदास दास भगवान राम जी के सबसे बड़े भक्त माने जाते हैं और उन्होंने ही “श्री हनुमान चालीसा” की रचना की थी, लेकिन उन्हें उन्होंने हनुमान चालिसा कैसे लिखे, इसके पीछे का कहानी मुगलों से जुड़ी है. चलिए जानते हैं यहां
Hanuman Chalisa Is Linked To Mughals
Hanuman Chalisa Is Linked To Mughals: तुलसीदास दास द्वारा लिखी गई “श्री हनुमान चालीसा” आज पूरी दुनिया में मशहूर है. टी-सीरीज की तरफ से रिलीज किए ‘श्री हनुमान चालीसा’ के वीडियो ने यूट्यूब पर 5 अरब से ज्यादा व्यूज मिले हैं. इस भक्ति वीडियो को हरिहरन ने गाया था और इसका म्यूजिक ललित सेन ने कंपोज किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि “हनुमान चालीसा” की रचना कैसे हुई, इसका एक रहस्य मुगलों से जुड़ी है. चलिए जानते हैं यहां
सभी जानते हैं कि सबसे बड़े राम भक्त तुलसीदास ने ही ‘श्री हनुमान चालीसा’ जी ने की थी, क्योंकि लेकिन उन्होंने हनुमान चालीसा’ लिखने का कैसे सोचा? इसके पीछे एक बेहद रोचक कथा बताई जाती है, जो मुगलों के जुड़ी है. मान्यताओं को अनुसार तुलसीदास को श्री राम और भगवान हनुमान का साक्षात दर्शन भी हुए हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार एक बार मुगल सम्राट अकबर ने तुलसीदास को दरबार में आने का हुक्म दिया. अकबर ने तुलसीदास से कहा, ‘मुझे श्रीराम से मिलवाओ.’ इस पर तुलसीदास जी ने जवाब देते हुए कहा- भगवान श्रीराम सिर्फ भक्तों से मिलते हैं. इतना सुनते ही अकबर उनसे बेहद नाराज हो गया और तुलसीदास को फतेहपुर सीकरी की जेल में बंद करवा दिया और यहां पर ही उन्होंने भगवान हनुमान चालीसा लिखी और इस दौरान फतेहपुर सीकरी जेल के आसपास बहुत से बंदर आ गए और हर जगह तबाही मचाने लगे और खूब नुकसान किया. जैसे ही इस बात की जानकारी अकबर को हुई, तो उन्होंने तुलसीदास को जेल से निकल दिया.
कई मान्यताओं के अनुसार, जब तुलसीदास ने ‘श्री हनुमान चालीसा’ का पढ़ा था, तो भगवान हनुमान ने खुद इसे सुना था. तुलसीदास ने अवधी भाषा में ‘श्री हनुमान चालीसा’ को लिखा था, लेकिन बाद श्री हनुमान चालीसा का कई भाषाओं में अनुवाद किया गया है. कुछ विद्वानों को कहना है कि ‘श्री हनुमान चालीसा’ को किसी और तुलसीदास की कृति है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.
BMC Election 2026: लगभग तीन साल के इंतज़ार के बाद मुंबई एक नया नागरिक प्रशासन…
US Iran News: कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को अमेरिका ने बढ़ते क्षेत्रीय तनाव और…
Today panchang 15 January 2026: आज 15 जनवरी 2026, बुधवार का दिन हिंदू पंचांग के…
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…