Hanuman Chalisa Is Linked To Mughals
Hanuman Chalisa Is Linked To Mughals: तुलसीदास दास द्वारा लिखी गई “श्री हनुमान चालीसा” आज पूरी दुनिया में मशहूर है. टी-सीरीज की तरफ से रिलीज किए ‘श्री हनुमान चालीसा’ के वीडियो ने यूट्यूब पर 5 अरब से ज्यादा व्यूज मिले हैं. इस भक्ति वीडियो को हरिहरन ने गाया था और इसका म्यूजिक ललित सेन ने कंपोज किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि “हनुमान चालीसा” की रचना कैसे हुई, इसका एक रहस्य मुगलों से जुड़ी है. चलिए जानते हैं यहां
सभी जानते हैं कि सबसे बड़े राम भक्त तुलसीदास ने ही ‘श्री हनुमान चालीसा’ जी ने की थी, क्योंकि लेकिन उन्होंने हनुमान चालीसा’ लिखने का कैसे सोचा? इसके पीछे एक बेहद रोचक कथा बताई जाती है, जो मुगलों के जुड़ी है. मान्यताओं को अनुसार तुलसीदास को श्री राम और भगवान हनुमान का साक्षात दर्शन भी हुए हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार एक बार मुगल सम्राट अकबर ने तुलसीदास को दरबार में आने का हुक्म दिया. अकबर ने तुलसीदास से कहा, ‘मुझे श्रीराम से मिलवाओ.’ इस पर तुलसीदास जी ने जवाब देते हुए कहा- भगवान श्रीराम सिर्फ भक्तों से मिलते हैं. इतना सुनते ही अकबर उनसे बेहद नाराज हो गया और तुलसीदास को फतेहपुर सीकरी की जेल में बंद करवा दिया और यहां पर ही उन्होंने भगवान हनुमान चालीसा लिखी और इस दौरान फतेहपुर सीकरी जेल के आसपास बहुत से बंदर आ गए और हर जगह तबाही मचाने लगे और खूब नुकसान किया. जैसे ही इस बात की जानकारी अकबर को हुई, तो उन्होंने तुलसीदास को जेल से निकल दिया.
कई मान्यताओं के अनुसार, जब तुलसीदास ने ‘श्री हनुमान चालीसा’ का पढ़ा था, तो भगवान हनुमान ने खुद इसे सुना था. तुलसीदास ने अवधी भाषा में ‘श्री हनुमान चालीसा’ को लिखा था, लेकिन बाद श्री हनुमान चालीसा का कई भाषाओं में अनुवाद किया गया है. कुछ विद्वानों को कहना है कि ‘श्री हनुमान चालीसा’ को किसी और तुलसीदास की कृति है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.
3 Year Old Girl: दिल्ली के एक घर में छोटी-सी खरीददारी ने पूरे परिवार का…
Nia Sharma Laughter Chef Comeback: टीवी की ग्लैमरस क्वीन निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपनी…
Tejaswi Prakash Bigg Boss 15 Winner: बिग बॉस 15 Winner:तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस-19 का…
Bangladesh Violence Update: बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर…
Hardik Pandya Mahieka Sharma Together: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और महिका शर्मा (Mahieka Sharma) का…
Diet Plan: अगर आप भी हेल्दी लाइफस्टाइल चाहते हैं और नए साल के लिए वेट…