ADVERTISEMENT
होम / धर्म / The Sight of These Creatures on the Night of Diwali Makes You Rich : दिवाली की रात इन जीवों का दिखना कर देता मालामाल

The Sight of These Creatures on the Night of Diwali Makes You Rich : दिवाली की रात इन जीवों का दिखना कर देता मालामाल

BY: Sunita • LAST UPDATED : October 23, 2021, 10:50 am IST
ADVERTISEMENT
The Sight of These Creatures on the Night of Diwali Makes You Rich : दिवाली की रात इन जीवों का दिखना कर देता मालामाल

The Sight of These Creatures on the Night of Diwali Makes You Rich : महापर्व के रूप में जाना जाता है दीपावली को क्योंकि ये त्योहार पांच दिनों तक चलता है। इस त्योहार की तैयारियां काफी दिन पहले से शुरू हो जाती हैं। माना जाता है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं। इसकी वजह से लोग कई दिनों तक घर की साफ-सफाई में लगे रहते हैं।

इतना ही नहीं दिवाली को लेकर शकुन शास्त्र में भी कुछ मान्यताएं प्रचलित हैं। कहा जाता है कि अकसर ही दिखाई देने वाले कुछ जीव अगर दिवाली की रात नजर आ जाएं तो इसको मां लक्ष्मी के आने का सूचक माना जाता है। इससे साल भर घर में सुख-समृद्धि का वास रहता है और धन-सम्पदा बनी रहती है। तो आइये जानते हैं कि दिवाली की रात किन जीवों का दिखाई देना शुभ माना जाता है।

उल्लू (The Sight of These Creatures on the Night of Diwali Makes You Rich )

The Sight of These Creatures on the Night of Diwali Makes You Rich

दिवाली की रात अगर आपको उल्लू नज़र आ जाये तो इसको बहुत शुभ माना जाता है। उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन माना जाता है। दिवाली की रात इसको देखने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।

छछूंदर (The Sight of These Creatures on the Night of Diwali Makes You Rich )

वैसे तो आमतौर पर छछूंदर देखने से मन ख़राब हो जाता है। लेकिन दिवाली की रात को छछूंदर देखना शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि दिवाली की रात इसको देखने से घर में धन-सम्पदा की कमी नहीं रहती है।

बिल्ली (The Sight of These Creatures on the Night of Diwali Makes You Rich )

दिवाली की रात बिल्ली का दिखना भी बहुत शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि दिवाली पूजा के बाद अगर आपको घर में या आस-पास कहीं भी बिल्ली नजर आ जाये तो ये मां लक्ष्मी के आने का सूचक होता है। दिवाली पर बिल्ली देखने से घर में लक्ष्मी और खुशियां आने लगती हैं।

छिपकली (The Sight of These Creatures on the Night of Diwali Makes You Rich )

The Sight of These Creatures on the Night of Diwali Makes You Rich

आमतौर पर जब छिपकली घर में नजर आती है तो हम इसको भगाने में लग जाते हैं लेकिन शकुन शास्त्र  के मुताबिक दिवाली की रात अगर आपको छिपकली नजर आये तो इसको भगाएं नहीं। क्योंकि दिवाली की रात को छिपकली देखना शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि इससे घर में खुशियां और सुख-समृद्धि आने लगती है।

गाय (The Sight of These Creatures on the Night of Diwali Makes You Rich )

गाय तो हमेशा से ही पूजनीय रही है। इसको आमतौर पर भी दुलारा ही जाता है। लेकिन दिवाली की रात गाय देखना बहुत शुभ माना जाता है। गाय देवत्व का प्रतीक मानी जाती है। इसलिए कहा जाता है कि दिवाली के दिन या रात में गाय दिखाई देने से घर में सुख-समृद्धि और खुशियों का वास होता है।

Read Also : Indian Richest Cities 2021 भारत के 10 सबसे अमीर शहर 2021

Read Also : What is Air Quality Index AQI वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) क्या है?

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT