India News (इंडिया न्यूज़), Dhirendra Shastri, दिल्ली: बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री , आज एक ऐसा नाम बन्न चुके हैं , जिनसे हिंदुस्तान का हर इंसान वाकिफ है। पर सवाल ये उठता है की आखिर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले बागेश्वर धाम के महाराज इतने मशहूर कैसे हुए ? क्या असल में बाबा के पास कोई तीसरी आँख या जादुई शक्ति है जिससे रातो रात एक कथा वाचक इतना मशहूर हो गया ? आज हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बाबा धीरेन्द्र शाश्त्री की चर्चा होती ही रहती है। बुंदेलखंड के इस युवा कथा वाचक का धीरू से पंडित धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री बनने तक का सफर कैसा रहा ?
बागेश्वर धाम के महाराज कहे जाने वाले धीरेन्द्र शास्त्री का जन्म छतरपुर जिले के ग्राम गधा में 1996 में हुआ था। इनके एक भाई और एक बहन और है।भाई छोटा है और उनका नाम सालिग राम गर्ग उर्फ़ सौरभ है। उनकी बेहेन का नाम रीता गर्ग है। पिता का नाम राम कृपाल गर्ग है और उनकी माता का नाम सरोज है , ऐसा कहा जाता है की माता सरोज महाराज जी को घर पर प्यार से धीरू कहकर बुलाती हैं और वही गाँव वाले उन्हें धीरेन्द्र गर्ग कहते हैं।
धीरेन्द्र शास्त्री जी वैसे तोह बचपन से ही चंचल , चतुर और हठीले थे। शास्त्री जी की शुरूआती शिक्षा उनके गाँव के हीं सरकारी स्कूल से हुई थी। गाँव के पास स्थित गंज गाँव से उन्होंने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल की शिक्षा प्राप्त की। शास्त्री जी का जन्म बेहद गरीब परिवार में हुआ था और उनके पिता गाँव में ही पुरोहित गिरी करके अपने परिवार का पेट पालते थे।
एक समय ऐसा आया की जब गाँव में इन्हीके परिवार के चाचा वगैरह ने गाँव में रहने वाले परिवारों को आपस में पुरोहित गिरी के लिए बाँट लिया। इस बंटवारे का महाराज के परिवार पर बेहद बुरा असर पड़ा। उनके ऊपर आर्थिक संकट छा गया। उनकी माता जी ने गाँव में ही भैंस का दूध बेचकर भरण पोषण करना शुरू किआ। इसी बीच बागेश्वर बाबा भी बड़े हो रहे थे। वो गाँव में निरंतर लोगों के झुण्ड के बीच बैठ कर कथा सुनाने लगे थे और धीरे धीरे वो कथा वाचक के तौर पर बेहद निपुण होगये। उन्होंने अपनी पहली भागवत कथा साल २००९ में पास के ही गाँव पहरा के खुदन में सुनाई थी। अपने कथा वाचन से उनकी ख्याति और भी बढ़ती चली गयी। आस पास के लोग उनसे कथा सुनने आने लगे।
ये भी पढे़: थलाइवा की फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, 169 नंबर की फिल्म से धमाल मचाने को एक्शन स्टार तैयार
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में विदेशी नस्ल के कुत्तों…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दिल्ली के…
प ने कहा"हम इसे कभी भी गलत हाथों में नहीं पड़ने देंगे! इसे दूसरों के…
India News (इंडिया न्यूज), MP Student Protest: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के छात्रों…
Vastu Tips: वर्ष 2024 अब खत्म हो गया है, जिसके बाद वर्ष 2025 शुरू हो…
Most Dangerous Prison In The World: दुनिया में कई ऐसी जेलें हैं, जहां कैदियों की…