होम / धर्म / Diwali 2022: दिवाली पर मिट्टी के दीपक जलाने से होते हैं कई लाभ, जानें इसका धार्मिक महत्व

Diwali 2022: दिवाली पर मिट्टी के दीपक जलाने से होते हैं कई लाभ, जानें इसका धार्मिक महत्व

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : October 24, 2022, 3:49 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Diwali 2022: दिवाली पर मिट्टी के दीपक जलाने से होते हैं कई लाभ, जानें इसका धार्मिक महत्व

Diwali 2022.

Diwali 2022: उत्साह, उमंग और दीपों के इस त्योहार दिवाली का हिंदू धर्म में बड़ा महत्व है। बता दें कि आज दिवाली देश भर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। दिवाली के दिन घर-घर दीपक जलाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। वहीं शास्त्रों में मिट्टी के दीपक को तेज, शौर्य और पराक्रम का प्रतीक माना गया है। जब भगवान श्रीराम चौदह साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे, तब अध्योध्यावासियों ने दीपक जलाकर उनका स्वागत किया था। बता दें कि दिवाली पर मिट्टी के दीपक जलाने के पीछे धार्मिक महत्व भी है।

पंडित इंद्रमणि घनस्याल बताते हैं कि मिट्टी के दीपक जलाना ना सिर्फ प्रकृति के लिए अनुकूल है, बल्कि इससे सुख-समृद्धि और शांति का वास होता है। यहां हम आपको बताते है कि मिट्टी के दीपक के क्या लाभ होते है।

मिट्टी के दीपक का महत्व

इस संपूर्ण ब्रह्मांड की रचना पंचतत्वों से हुई है। जिसमें जल, वायु, आकाश, अग्नि व भूमि शामिल है। मिट्टी का दीपक भी इन पांच तत्वों का प्रतिनिधित्व करता है। मिट्टी का दीपक वर्तमान का प्रतीक माना गया है। जबकि, उसमें जलने वाली लौ भूतकाल का प्रतीक होती है। जब हम रुई की बत्ती डालकर दीप प्रज्जवलित करते हैं तो वह आकाश, स्वर्ग और भविष्यकाल का प्रतिनिधित्व करती है। दीपक की रोशनी शांति का प्रतीक भी मानी जाती है। इसलिए दीपक जलाने से घर में शांति बनी रहती है।

मंगल और शनि का प्रतीक

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मिट्टी को मंगल ग्रह का प्रतीक माना गया है। वहीं, मंगल को साहस, पराक्रम का प्रतीक माना जाता है। तेल को शनि का प्रतीक माना जाता है और साथ ही शनि को न्याय व भाग्य का देवता कहा जाता है। इसलिए दीपक जलाने से मंगल व शनि ग्रह की अनुकूल दृष्टि बनी रहती है.

जिससे जीवन में तरक्की, सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इसी तरह दीपक की रोशनी अंधकार, आलस्य और निर्धनता को समाप्त करती है। मिट्टी का दीपक प्रकृति के लिए भी अनुकूल रहता है। इससे प्रकृति को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है।

Tags:

AyodhyaDiwali 2022Diwali CelebrationLord Ram

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT