संबंधित खबरें
क्यों दुर्योधन की जांघ तोड़कर ही भीम ने उतारा था उसे मौत के घाट, पैर में छिपा था ऐसा कौन-सा जीवन का राज?
जो लोग छिपा लेते हैं दूसरों से ये 7 राज…माँ लक्ष्मी का रहता है उस घर में सदैव वास, खुशियों से भरी रहती है झोली
इन 4 राशियों की लड़कियों का प्यार पाना होता है जंग जीतने जैसा, स्वर्ग सा बना देती हैं जीवन
देवो के देव महादेव के माता-पिता है कौन? शिव परिवार में क्यों नहीं दिया जाता पूजा स्थान
नए साल पर गलती से भी न करें ये काम, अगर कर दिया ऐसा तो मां लक्ष्मी देंगी ऐसी सजा जो सोच भी नहीं पाएंगे आप
दान में जो दे दिए इतने मुट्ठी चावल तो दुनिया की कोई ताकत नहीं जो रोक दे आपके अच्छे दिन, जानें सही तरीका और नियम?
New Year 2023 Shubh Yoga and Nakshatra: नव वर्ष 2023 शुरू होने में अब कुछ ही समय बाकी है। हिंदू पंचांग के अनुसार, नए साल की शुरुआत सर्वार्थ सिद्धि एवं शिव योग और अश्विनी नक्षत्र में होगी। इस दिन शनि, बुध और शुक्र ग्रह भी मकर राशि में युति करेंगे। जिससे त्रिग्रही योग का निर्माण हो रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुल 27 नक्षत्रों में अश्वनी को पहला और महत्वपूर्ण नक्षत्र बताया गया है। साल के प्रथम दिन को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इस दिन रविवार है, जिसके स्वामी सूर्यदेव स्वयं हैं। तो यहां जानिए वर्ष 2023 में कितने शुभ योग और नक्षत्र का निर्माण हो रहा है।
पंचांग के अनुसार, वर्ष 2023 में 162 सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है। साथ ही 135 रवि योग भी बन रहे हैं। नए साल में 33 अमृत सिद्धि योग का भी संयोग बनेगा। 14 पुष्य योग कभी निर्माण साल 2023 में होगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पुष्य योग में खरीदारी करने से व्यक्ति को बहुत लाभ मिलता है और जीवन में आने वाले कई प्रकार के व्यवधान दूर हो जाते हैं।
सबसे अधिक सर्वार्थ सिद्धि योग नए साल के जनवरी मास में बनेगा, जिसकी संख्या कुल 16 बार है। इसके साथ पुष्य योग मार्च और दिसंबर के माह में दो-दो बार बनेगा। सबसे अधिक अमृत सिद्धि योग का निर्माण अप्रैल मास में 6 बार हो होगा। मार्च, अप्रैल, जुलाई और दिसंबर के महीने में 14-14 बार रवि योग का निर्माण होगा। माना जाता है कि बताए गए शुभ योगों में पूजा-पाठ, दान एवं स्नान करने से व्यक्ति को देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है और उनके सभी दुख दूर हो जाते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.