संबंधित खबरें
चीरहरण के वक्त द्रौपदी के मुंह से निकले दुर्योधन और दुशासन को लेकर वो शब्द…मरते दम तक खुद को नहीं बचा पाए थे ये पापी
द्रौपदी नहीं बल्कि ये 5 असल नाम थे इस कन्या की पहचान, पांडवो से भी छिपाकर रखा था उसने ये गहरा राज
भूलकर भी मत बना बैठिएगा Vaishno Devi का प्लान, कटरा में आपे से बहार हुई हिंसक हड़ताल, जान लें कैसा है ताजा हाल
Today Horoscope: 27 दिसंबर को बन रहा है चंद्राधि योग का शुभ संयोग, कर्क समेत इन 5 राशियों का गल्ला भर देंगी मां लक्ष्मी, जानें आज का राशिफल
इस तरह का खाना खाते है नागा साधु…इंसानी दुनिया से अलग ही नहीं, इतना है अजीब कि देखकर आंखों को नहीं होगा यकीन
क्यों बच्चे के पैदा होते ही सबसे पहले उसे पहनाएं जाते है पुराने कपड़े? नए कपड़ों से क्यों रखा जाता है नवजात शिशु को 1 महीने तक दूर
India News (इंडिया न्यूज़), How To Know Negative Energy In Home: अक्सर घर में अचानक कोई न कोई परेशानी आ जाती है, जिससे निपटने के लिए परिवार के सदस्य परेशान हो जाते हैं। अचानक धन की हानि, बीमारी में वृद्धि और घर में झगड़े बढ़ने लगते हैं। कई बार इन सभी घटनाओं के पीछे किसी नकारात्मक शक्ति या भूत का हाथ हो सकता है। दरअसल, गरुड़ पुराण हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण ग्रंथ है, जिसमें जीवन और मृत्यु से जुड़ी कई रहस्यमयी बातें और संकेत दिए गए हैं। खास तौर पर प्रेत कल्प में भगवान श्री कृष्ण ने गरुड़ जी को भूत-प्रेतों और उनके प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया है।
गरुड़ पुराण के अनुसार, जिन घरों पर बुरी शक्तियों का प्रभाव होता है, वहां अक्सर परेशानियां आती हैं और घर का माहौल नकारात्मक हो जाता है। घर में रखे पैसों का अचानक से अनावश्यक खर्च होना, बीमारियों का बढ़ना और अन्य नकारात्मक घटनाएं इस बात का संकेत हो सकती हैं कि घर में किसी बुरी शक्ति या भूत का वास है।
गरुड़ पुराण में भगवान श्री कृष्ण ने बताया है कि जिस घर में भूत-प्रेत रहते हैं, वहां देवी लक्ष्मी निवास नहीं करती हैं। ऐसी जगहों पर दरिद्रता निवास करती है और सुख-समृद्धि से दूरी बढ़ती है। घर में भूत-प्रेत के रहने के कई संकेत हो सकते हैं, जिनका ध्यान रखना ज़रूरी है।
अगर परिवार के सदस्य एक के बाद एक बीमार पड़ने लगें या किसी कारण से घर में हर दिन क्लेश होने लगे तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि घर में किसी भूत का वास है। खास तौर पर अगर कोई व्यक्ति अचानक खुद को घर में टेढ़ी-मेढ़ी अवस्था में देखे या अन्य असामान्य घटनाएं घटित हों तो यह इस बात का संकेत है कि वहाँ बुरी शक्ति का प्रभाव है।
गरुड़ पुराण के अनुसार बासी खाना भूत-प्रेतों को आकर्षित करता है। अगर घर में बासी खाना लंबे समय तक रखा जाए, तो यह भूत-प्रेतों को आकर्षित कर सकता है। इसके अलावा घर में थूकना भी अशुभ माना जाता है, क्योंकि यह भूत-प्रेतों का खाना होता है। घर को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए, ताकि नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश न कर सके।
भगवान श्री कृष्ण ने भी बताया है कि भूत-प्रेत अपने परिजनों की मृत्यु के बाद उनके घर में वायु के रूप में प्रवेश करते हैं। वे वायु के रूप में प्रकट होते हैं और कई बार वे जाने-अनजाने में अपने परिजनों को कुछ अशुभ संकेत भी देते हैं, जैसे डरावने सपने दिखाना। अगर किसी व्यक्ति को अचानक जंजीरों में बंधे होने या प्यास से तड़पने का सपना आए, तो यह उस व्यक्ति के मृत परिजनों के भूत-प्रेत के रूप में घर में प्रवेश करने का संकेत हो सकता है।
जब घर में लगातार क्लेश बना रहता है, धन की हानि होती है या परिवार के सदस्य अचानक बीमार पड़ने लगते हैं, तो इसे भूत-प्रेत की मौजूदगी का संकेत माना जा सकता है। इसके अलावा अगर परिवार के सदस्य या अन्य लोग किसी हाथी, घोड़े या बैल जैसे जानवर को गुस्से में उन पर हमला करते हुए देखते हैं, तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि घर में भूत-प्रेत का वास है।
घर में भूतों से बचने के लिए कुछ धार्मिक उपाय भी हैं, जिनका उल्लेख गरुड़ पुराण में मिलता है। घर में नियमित पूजा-पाठ, व्रत-उपवास और दान करने से सकारात्मक ऊर्जा आती है। इसके अलावा घर में किसी भी तरह की नकारात्मकता या अशुद्धता का ध्यान रखना चाहिए। अगर महिलाएं घर के अंदर सोने से ज्यादा समय बाहर नहीं बिताती हैं या घर के पुरुष महिलाओं का अनादर करते हैं तो इससे भी भूत आकर्षित होते हैं। इसी तरह का नकारात्मक व्यवहार घर का माहौल खराब कर सकता है।
अगर आपको इनमें से कोई भी संकेत दिखाई दे तो जरूरी है कि आप इसे नजरअंदाज न करें। घर में किसी बुरी शक्ति या भूत-प्रेत की मौजूदगी को पहचानकर उसके प्रभाव से मुक्ति पाने के उपाय किए जा सकते हैं। घर को साफ-सुथरा रखना, धार्मिक कार्य करना और सकारात्मक ऊर्जा का माहौल बनाना भूत-प्रेत को भगाने में मदद कर सकता है।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है।पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.