संबंधित खबरें
Today Horoscope: इस एक राशि पर होगी आज सूर्यदेव की असीम कृपा, तो इन 3 राशियों को रहना होगा सतर्क, जानें आज का राशिफल
इन दिनों ना छूएं तुलसी के पत्ते, नहीं तो हो जाएंगे दरिद्र, जानें तुलसी के पत्ते तोड़ने के सही नियम
महाकुंभ में किन्नर करते हैं ये काम…चलती हैं तलवारें, नागा साधुओं के सामने कैसे होती है 'पेशवाई'?
सोमवती अमावस्या के दिन भुलकर भी न करें ये काम, वरना मुड़कर भी नही देखेंगे पूर्वज आपका द्वार!
80 वर्षों तक नही होगी प्रेमानंद जी महाराज की मृत्यु, जानें किसने की थी भविष्यवाणी?
घर के मंदिर में रख दी जो ये 2 मूर्तियां, कभी धन की कमी छू भी नही पाएगी, झट से दूर हो जाएगी कंगाली!
India News (इंडिया न्यूज़), Shani dev: हिंदू धर्म में सप्ताह का कोई एक दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित किया गया है। जैसे सोमवार का दिन भगवान शिव, गुरुवार का दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु और शनिवार का दिन भगवान शनि को समर्पित है। लोग शनि देव के क्रोध से काफी ज्यादा डरते हैं। कोई भी उनको निराश करने से पहले एक न एक बार जरुर सोचता हैं, इसलिए ऐसा क्योंकि अगर एक बार शनि देव की दृष्टि किसी पर पड़ जाए तो उसका र्बबाद होना निश्चित है।
शनि देव को हम सावन के दिनों में कुछ उपयों से प्रसन्न कर सकते है और उनका आर्शीवीद प्राप्त कर सकते है। इन दिनों में शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव भी कम होता है, इसलिए आप छोटे-मोटे उपायों से शनि देव को प्रसन्न कर सकते है। हलांकि सावन के दिनों में भगवान शिव की पूजा की जाती है, लेकिन इस समय शनि महाराज की पूजा करने से कफी लाभ मिलता है। आप बरसात के दिनों में शनि देव को इन चीजों के दान से प्रसन्न कर सकते हैं।
इस आसान तरीके से इष्ट देव का लगाएं पता, पूजा करने से शादी, बच्चे, धन सबकी परेशानी होगी दूर
1. काली वस्तु – शनि देव को काला रंग बहुत ज्यादा प्रिय है। यदि आप सावन के दिनो में काली चीजों का दान गरीबों और जरुरतमंदों के बीच करेंगे तो शनि देव आप से अत्यंत ही प्रसन्न होंगे।
2. काला छाता – सावन के दिनों मे बारिश बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में गरीब और मजदूरों को इन दिनो काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, तो इसलिए आप इन दिनो में काले छातो का दान कर शनि महाराज को खुश कर सकते है।
3. जूतें चप्पलो का दान – सावन में काले रंग के जूतें चप्पलो का दान करने से भी शनि देव की अत्यंत कृपा आप पर पड़ सकती है। आप गरीबों और जरुरतमंदो के बीच जूतें चप्पलो का दान कर शनि देव की कृपा के भागीदारी बन सकते है।
4. कुत्तों की सेवा – जैसे की आपको पता है की हिंदू धर्म में शनि देव का वहान काले कुतें को माना गया है। बरसात के मौसम में कुत्तों को खाने-पीने में काफी परेशानी आती है, तो आप कुतों को खाना खिला कर और उनकी सेवा कर के शनिदेव को खुश कर सकते है।
5. पक्षियों को दाना डाले – बारिश के मौसम में पक्षियों को भी काफी कष्टों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आप पक्षियों को दाना डाल कर और उनकी मदद करके शनिदेव को प्रसन्न कर सकते है।
6. काली उड़द का दान – शनिवार के दिन काली उड़द का दान करके आप शनि की साढ़ेसाती से बच सकते है।
800 साल पुराना है मां लक्ष्मी का यह मंदिर, जाते ही मिलती है गुड न्यूज
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.