इंडिया न्यूज: (April 14  Special day) वैशाख का महीना 5 मई 2023 तक चलने वाला है। कहते हैं कि वैशाख में विष्णु भगवान की उपासना करने अक्षय फल की प्राप्ति होती है। इस महीने में अक्षय तृतीया वरुथिनी एकादशी बुद्ध पूर्णिमा सहित कई बड़े व्रत रहते हैं। इस महीने में 14 अप्रैल यानी आज का दिन बेहद खास माना जा रहा है। तो आइए जानते हैं आज का दिन क्यों है खास।

  • आज का दिन क्यों है खास?
  • भगवान विष्णु की करे उपासना

आज का दिन क्यों है खास?

दरअसल 14 अप्रैल का दिन बेहद खास माना जा रहा है। क्योंकि आज मेष संक्रांति, वैशाखी, डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती, बिहू, खरमास किस्मत की समाप्ति होगी । आज के दिन ही ये सभी संयोग साथ में बनने की वजह से यह दिन बेहद खास माना जा रहा है।

भगवान विष्णु की करे उपासना

आज के दिन विष्णु भगवान का पूजा करना बेहद खास माना जा रहा है। श्रीहरि की पूजा करने से आज लोगों के जीवन में सुख शांति और धन की बढ़ोतरी साथ ही मांगलिक कार्यों की भी शुरुआत होगी।

ये भी पढ़े:- भगवान परशुराम जयंती के दिन बन रहे हैं कई योग, जानें कथा और सही तारीख