Live
Search
Home > एस्ट्रो > Trigrahi Yog 2026: 100 साल बाद कुंभ में त्रिग्रही योग, सूर्य, बुध, शुक्र मिलकर करेंगे निर्माण, इन 3 राशिवालों को होगा लाभ!

Trigrahi Yog 2026: 100 साल बाद कुंभ में त्रिग्रही योग, सूर्य, बुध, शुक्र मिलकर करेंगे निर्माण, इन 3 राशिवालों को होगा लाभ!

Trigrahi Yog 2026: साल 2026 के शुरुआत से ही कई ग्रह राशि और नक्षत्र परिवर्तन कर रहे हैं. इसमें 4 फरवरी को कुंभ राशि में त्रिग्रही योग बेहद खास होने वाला है. जी हां, 4 फरवरी से 14 फरवरी 2026 तक कुंभ राशि में 3 प्रमुख ग्रह सूर्य, बुध और शुक्र त्रिग्रही योग बना रहे हैं. ज्योतिष आचार्यों की मानें तो कुंभ में 100 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है. त्रिग्रही योग 3 राशिवालों को बड़ा धन लाभ देगा. इन राशियों के बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी-

Written By: Lalit Kumar
Last Updated: January 26, 2026 17:59:08 IST

Mobile Ads 1x1

Trigrahi Yog 2026: साल 2026 में ग्रहों का जबरदस्त खेल देखने को मिलेगा. साल के शुरुआत से ही कई ग्रह राशि और नक्षत्र परिवर्तन कर रहे हैं. इसमें 4 फरवरी को कुंभ राशि में त्रिग्रही योग बेहद खास होने वाला है. जी हां, 4 फरवरी से 14 फरवरी 2026 तक कुंभ राशि में 3 प्रमुख ग्रह सूर्य, बुध और शुक्र त्रिग्रही योग बना रहे हैं. ज्योतिष आचार्यों की मानें तो कुंभ में 100 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है. ये युति कुंभ में सूर्य, बुध और शुक्र के मिलने से बन रही है. ऐसा संयोग बनने से सभी राशि के जातक की राशियों पर कुछ न कुछ असर जरूर देखने को मिलेगा. इसमें 5 राशि वालों के लिए ये संयोग अधिक फलदायी साबित हो सकता है. त्रिग्रही योग 3 राशिवालों को बड़ा धन लाभ देगा, उनके यश और कीर्ति को बढ़ाने वाला होगा. इस योग से लोगों को करियर में भी लाभ होने की उम्मीद है. अब सवाल है कि आखिर त्रिग्रही योग कब बनता है? त्रिग्रही योग से किन 3 राशिवालों पर शुभ प्रभाव होगा? इस बारे में India News को बता रहे हैं गाजियाबाद के ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी-

कब बनता है त्रिग्रही योग

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, फरवरी ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से बेहद खास रहने वाला है. इस दौरान कुंभ राशि में त्रिग्रही योग का निर्माण होने जा रहा है, जिसे ज्योतिष में बहुत पावरफुल योग माना जाता है. बता दें कि, जब एक ही राशि में तीन प्रमुख ग्रह एक साथ आ जाते हैं, तो उसे त्रिग्रही योग कहा जाता है. फरवरी में कुंभ राशि में बुध, सूर्य और शुक्र ग्रह एक साथ मौजूद रहेंगे, जिससे इस राशि में तीन ग्रहों की संयुक्त ऊर्जा सक्रिय हो जाएगी.

कौन सा ग्रह किसका कारक

ज्योतिष के अनुसार, बुध ग्रह बुद्धि, व्यापार, वाणी और तर्क का कारक होता है, सूर्य आत्मविश्वास, नेतृत्व और प्रशासनिक शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है, जबकि शुक्र वैभव, सुख-सुविधा, कला और समृद्धि का कारक माना जाता है. इन तीनों ग्रहों की एक साथ मौजूदगी कई राशियों के जीवन में बड़े बदलाव ला सकती है.

त्रिग्रही योग कब से कब तक

धर्म ग्रंथों के अनुसार, 3 फरवरी को बुध ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद 4 फरवरी से 12 फरवरी तक कुंभ राशि में बुध, सूर्य और शुक्र एक साथ रहेंगे, जिससे त्रिग्रही योग सक्रिय हो जाएगा. इसके बाद 13 फरवरी को सूर्य के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही यह योग और मजबूत हो जाएगा, क्योंकि इस राशि में राहु पहले से ही मौजूद हैं, जिससे चतुर्ग्रही योग का निर्माण होगा. 

23 फरवरी से पंचग्रही महायोग

23 फरवरी को मंगल ग्रह के कुंभ राशि में जुड़ते ही यह योग पंचग्रही महायोग में बदल जाएगा. इस तरह 23 फरवरी से 14 मार्च तक कुंभ राशि में पांच ग्रह एक साथ रहेंगे. यह एक दुर्लभ और प्रभावशाली संयोग माना जा रहा है, जिसका असर कई राशियों के जीवन पर साफ तौर पर देखने को मिलेगा.

त्रिग्रही योग से किन राशियों को लाभ

मेष: इस राशि वालों के लिए यह योग आर्थिक रूप से बेहद शुभ साबित हो सकता है. आय के नए स्रोत बन सकते हैं. लंबे समय से चली आ रही परेशानियां धीरे-धीरे कम होंगी. करियर में तरक्की के संकेत हैं.कोई शुभ समाचार मिल सकता है. कामकाज में स्थिरता आएगी. भविष्य को लेकर योजनाएं सफल होती दिखेंगी.

कुंभ: इस राशि वालों के लिए यह समय निर्णायक बदलाव लेकर आएगा. आत्मविश्वास बढ़ेगा. रुके हुए काम पूरे होने लगेंगे. करियर और बिजनेस में नए अवसर मिल सकते हैं. बुध और सूर्य की युति आपकी सोच और निर्णय क्षमता को मजबूत करेगी, वहीं शुक्र आर्थिक स्थिति और सामाजिक प्रतिष्ठा को बेहतर बनाएगा.

सिंह: इस राशि वालों को इस योग से पद, प्रतिष्ठा और नेतृत्व का लाभ मिलेगा. प्रशासनिक, सरकारी या राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को खास फायदा हो सकता है. कार्यक्षेत्र में आपकी पकड़ मजबूत होगी. नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. साथ ही, मान-सम्मान में वृद्धि के योग भी बन रहे हैं.

MORE NEWS