होम / धर्म / दो शादी 4 बच्चे, फिर भी क्यों अकेले रहने को मजबूर 'महाभारत के ये कृष्ण'?

दो शादी 4 बच्चे, फिर भी क्यों अकेले रहने को मजबूर 'महाभारत के ये कृष्ण'?

BY: Prachi Jain • LAST UPDATED : August 27, 2024, 2:35 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

दो शादी 4 बच्चे, फिर भी क्यों अकेले रहने को मजबूर 'महाभारत के ये कृष्ण'?

India News (इंडिया न्यूज), Nitish Bhardwaj: बीते दिन 26 अगस्त को पूरे देश में ‘जनमाष्टमी’ का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर जगह-जगह झांकियां सजी हुई दिखी तो साथ ही नाट्य मंचन होता नज़र आया। भगवान श्रीकृष्ण का मोहक रूप हर किसी के दिल में बसा है। हालांकि टीवी और फिल्मों में कई कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण की भूमिका निभाई है, लेकिन बीआर चोपड़ा निर्मित ‘महाभारत’ शो में नीतीश भारद्वाज ने जिस तरह से भगवान श्रीकृष्ण का चरित्र निभाया, वह अब तक अपूर्व माना जाता है।

‘महाभारत’ और नीतीश भारद्वाज का जादू

नीतीश भारद्वाज ने अपनी मधुर मुस्कान और सशक्त अभिनय से ‘महाभारत’ शो में श्रीकृष्ण की भूमिका को अमर बना दिया। इस शो ने उन्हें दर्शकों के दिलों में एक खास स्थान दिलाया और उनकी लोकप्रियता को आसमान पर पहुंचा दिया। मराठी फिल्मों और रंगमंच में काफी लोकप्रिय नीतीश भारद्वाज ने इस शो के माध्यम से देशभर में एक नई पहचान बनाई।

देवकी-वसुदेव को कारावास से मुक्त कराने के लिए 14 वर्ष बाद ही क्यों लिया था श्री कृष्ण ने जन्म?

असल जिंदगी की सच्चाई

हालांकि पर्दे पर भगवान श्रीकृष्ण का रूप निभाने वाले नीतीश भारद्वाज असल जिंदगी में काफी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने जीवन की कठिनाइयों के बारे में खुलासा किया। उनकी निजी ज़िंदगी में परेशानियों की भरमार है, और यह दर्शकों के लिए एक नई जानकारी हो सकती है।

विवाह और परिवार

नीतीश भारद्वाज ने दो बार शादी की है और वे चार बच्चों के पिता हैं। उनकी पहली शादी मोनिशा पाटिल से हुई थी, जिनसे उन्हें दो संतानें, एक पुत्र और एक पुत्री (अरुश और सायली) हैं। लेकिन 2005 में उनका तलाक हो गया, और इस तलाक की वजह आज भी स्पष्ट नहीं है।

तस्वीरों में दिखने वाले श्याम रंग के नहीं थे श्री कृष्ण? महाभारत की इस रानी ने खुद किया था लिखित में वर्णन!

इसके बाद, 2009 में, उन्होंने मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी स्मिता गेट से दूसरी शादी की। इस विवाह से उन्हें जुड़वां बेटियां हुईं। हालांकि, सितंबर 2019 में यह जोड़ा अलग हो गया, और इसकी पुष्टि जनवरी 2022 में हुई। नीतीश ने हाल ही में एक चैनल पर इस टूटे रिश्ते के बारे में खुलासा किया और बताया कि उनकी पत्नी स्मिता उन्हें उनकी बेटियों से मिलने नहीं देती हैं और उनके बच्चों के बीच भी जहर भरती हैं।

पेशेवर करियर

नीतीश भारद्वाज का पेशेवर करियर भी काफी विविध रहा है। ‘महाभारत’ के अलावा, उन्होंने ‘त्रिशाग्नि’, ‘ज्ञान गंधर्व’, ‘विष्णु पुराण’, और ‘पितृरूण’ जैसे शो में भी अभिनय किया है। वे ‘मोहनजो दारो’ और ‘केदारनाथ’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। हालांकि, अपने फिल्मी करियर के बाद उन्होंने सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया।

कौन थे श्रीकृष्ण के वो सार्थी जो प्रभु के संग रहते थे किसी साये की तरह, महाभारत के आधार पर रखा गया था नाम?

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

Tags:

DevotionalDharamKaramdharmDharmikindianewslatest india newsnitish bhardwajPaathKathayespritualtoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT