ADVERTISEMENT
होम / धर्म / 14 सालों पर ये चीज करती रही उर्मिला, इस वजह से अयोध्या आते ही चिल्लाने लगें लक्ष्मण – IndiaNews

14 सालों पर ये चीज करती रही उर्मिला, इस वजह से अयोध्या आते ही चिल्लाने लगें लक्ष्मण – IndiaNews

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : June 29, 2024, 2:24 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

14 सालों पर ये चीज करती रही उर्मिला, इस वजह से अयोध्या आते ही चिल्लाने लगें लक्ष्मण – IndiaNews

Laxman Wife Urmila

India News (इंडिया न्यूज़), Laxman Wife Urmila: भगवान श्री राम के साथ लक्ष्मण हमेशा रहा करते थे। लक्ष्मण उन्हें अपना पूजनीय मानते थे और हमेशा छाया की तरह उनके साथ रहते थे। ऐसे में जब श्री राम को 14 वर्ष का वनवास दिया गया था तो उनके साथ उनकी पत्नी माता सीता और लक्ष्मण गए थे, लेकिन उसे दौरान लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला महल में ही रही थी ऐसे में सबके दिमाग में यह सवाल जरूर आता है कि 14 वर्षों तक महल में रहकर आखिर उर्मिला ने क्या किया क्योंकि कई कथाओं के अनुसार सीता माता और उर्मिला का दुख एक ही तरह था।

14 सालों तक यह काम करती रही उर्मिला

लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला के बारे में बताएं तो वह जनकनंदिनी सीता की छोटी बहन थी और लक्ष्मण से उनका विवाह उसी दौरान हुआ था जब राम और सीता का विवाह हुआ था। जब श्री राम को वनवास जाने के लिए कहा गया तब उनके साथ माता सिता और लक्ष्मण भी चल पड़े। इसी दौरान उर्मिला ने भी उनके साथ वनवास पर जाने की जिद की थी लेकिन लक्ष्मण ने उर्मिला को वनवास पर जाने से रोक दिया क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि वह अपनी पत्नी पर वनवास के दौरान ध्यान दें, क्योंकि वह पूरी तरीके से अपने भाई और भाभी की सेवा करना चाहते थे। इस वजह से उन्होंने उर्मिला को वनवास पर जाने से रोक दिया और यह कहा कि आपको अयोध्या में रहकर यहां राज्य और माता की सेवा करनी है।

उर्मिला के लिए कठिन समय था जब वह नव वधु बन के इस घर में आई थी और अब अपने पति से दूर हो गई थे और उर्मिला को मायके जाने के लिए भी कहा गया ताकि वह मां और सखियों के साथ कुछ समय बिता सके वियोग और दुख से थोड़ा दूर रह सके, परंतु उर्मिला ने अपनी

मायके मिथिला जाने से इनकार कर दिया कहा कि पति की आज्ञा अनुसार वह परिजनों के साथ ही यहां रहेंगे और दुख में उनके साथ नहीं छोड़ेंगे। Laxman Wife Urmila

कबाड़ से बनाया शानदार होटल, होती है 10 करोड़ की कमाई, देखें वीडियों – IndiaNews

एक आंसू नहीं बहती थी उर्मिला Laxman Wife Urmila

पूरे वनवास के दौरान उर्मिला ने अपने वियोग को काबू में रखा और एक भी आंसू नहीं बहाया था क्योंकि उनके पति लक्ष्मण ने उन्हें कहा था कि तुम नहीं आंसू बहाओंगी क्योंकि तुम्हें परिजनों और परिवार वालों की देखभाल करनी है।

14 वर्षों तक यह काम करती रही उर्मिला Laxman Wife Urmila

मान्यताओं के आधार पर और कथाओं में पढ़ने के अनुसार कहा जाता है कि रावण के पुत्र मेघनाथ पर यह वरदान था कि जो व्यक्ति 14 वर्षों तक सोए नहीं वही उन्हें हरा सकता है हालांकि लक्ष्मण अपने भाई श्री राम और भाभी सीता की सुरक्षा और सेवा के लिए 14 वर्ष तक सोए नहीं थे। कथा अनुसार उनके बदले उर्मिला 14 वर्षों तक सोती रही क्योंकि लक्ष्मण ने यह वरदान मांगा कि वह अपने भाई भाभी की सुरक्षा के लिए सोएंगे नहीं ऐसे में उनकी सभी नींद और भूख को उनकी पत्नी तक पहुंचा दिया जाए। Laxman Wife Urmila

2-2-2 Diet Plan से बिना रुके कम होगा वजन, आज ही करें लाइफस्टाइल में शामिल – IndiaNews

लक्ष्मण ने दिया था निंद्रा देवी को यह वचन

बता दे कि लक्ष्मण ने निंद्रा देवी को कहा था कि वह 14 वर्षों के लिए उन्हें परेशान ना करें क्योंकि उन्हें अपने भाई भाभी की सेवा करनी है और वह इन सभी नींद को उनकी पत्नी उर्मिला को दे दिया। पर एक शर्त पर की जैसे ही वह अयोध्या लौटेंगे उर्मिला की नींद टूट जाएगी और उन्हें सोना होगा लक्ष्मण इस बात पर हंस रहे थे कि उन्हें सोना होगा और वह राम का राजतिलक नहीं देख पाएंगे।

Live Update जेल से बाहर आते ही मुख्तार के गुर्गे ने पब्लिक को ऐसे किया परेशान, वीडियो शेयर कर खुद खोल दी अपनी पोल -IndiaNews 

Tags:

India newsIndia News Dharamindianewslatest india newsnews indiaRamRamayanatoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT