No Marriages On Basant Panchami 2026: शादी-ब्याह करने के लिए शुभ मुहूर्त का होना सबसे जरूरी होता है, क्योंकि यह वैवाहिक जीवन की नई शुरूआत, खुशहाली और सफलता के लिए ग्रहों की शुभ स्थिति सुनिश्चित करता है. लेकिन साल में कुछ ऐसे दिन होते हैं, जिमने बिना शुभ मुहूर्त देखे भी विवाह और ग्रह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं. इन दिनों में से एक दिन होता है. वसंत पंचमी, क्योंकि इस दिन बिना मुहूर्त देखे भी शादी-ब्याह किए जा सकते हैं, लेकिन इस साल 2026 में ऐसा नहीं हो रहा है, इस साल वसंत पंचमी के दिन शादियां नहीं होंगी और साथ ही सभी मांगलिक कार्यों पर रोक लगी रहेगी.
संवत में होते हैं कुछ अबूझ मुहूर्त
हिंदू धार्मिक ग्रंथो के अनुसार, एक संवत में कई अबूझ मुहूर्त होते है, जिनमें बिनी किसी पंडित से पूछे ही मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं. संवत में अक्षय तृतीया, दशहरा, फुलेरा दूज, शिवरात्रि, वसंत पंचमी सभी तिथियां शुभ होती हैं. इन अबूझ मुहूर्त में विवाह संस्कार, नूतन गृह प्रवेश, नींव पूजा या धार्मिक यात्रा की शुरुआत जैसे मांगलिक कार्य करने पर कोई दोष नहीं लगता है. क्योंकि यह तिथियां स्वयं इतनी ज्यादा शुभ और इतनी पवित्र होती हैं कि इनमें में किए कार्य अपने आप में शुभ हो जाते हैं. इसके अलावा इन तिथियां पर पंचांग से मुहूर्त निकालने की जरूरत नहीं पड़ती है.
साल 2026 में वसंत पंचमी पर नहीं होंगी शादियां
साल 2026 के पहले महीने यानी जनवरी में वसंत पंचमी का आगमन हो रहा है, जो की एक अबूझ मुहूर्त है. लेकिन इस साल इस अबूझ मुहूर्त पर कोई भी मांगलिक कार्य करने पर दोष लगेगा, जो उपाय करने के बाद भी दूर नहीं होगा. क्योंकि इस साल 2026 में वसंत पंचमी यानी अबूझ मुहूर्त पर शुक्र ग्रह अस्त रहेंगे, इसलिए वसंत पंचमी के दिन कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होगा.
कब हुए थे शुक्र ग्रह अस्त?
अबूझ मुहूर्त वसंत पंचमी 23 जनवरी के दिन है, लेकिन पंचांग के अनुसार शुक्र ग्रह 12 दिसंबर 2025 के दिन अस्त हुए है, जो 31 जनवरी तक इसी अवस्था में रहेंगे. शुक्र ग्रह के अस्त होने की वजह से वसंत पंचमी के दिन विवाह संस्कार, नूतन गृह प्रवेश, बड़े धार्मिक अनुष्ठान, बड़े धार्मिक पूजा, धार्मिक यात्रा आदि कोई भी मांगलिक कार्य करने पर दोष लगेगा. लेकिन यह दिन भगवान की पूजा पाठ औरव्रत आदि करने के लिए शुभ है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.