Live
Search
Home > धर्म > Vasant Panchami For Marriage: क्यों वसंत पंचमी को कहते हैं साल का सबसे शुभ दिन? बिना मुहूर्त भी ले सकते हैं सात फेरे

Vasant Panchami For Marriage: क्यों वसंत पंचमी को कहते हैं साल का सबसे शुभ दिन? बिना मुहूर्त भी ले सकते हैं सात फेरे

Vasant Panchami 2026: वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इसके साथ ही यह दिन विवाह जैसे सभी शुभ कार्यों के लिए भी बहुत शुभ माना जाता है. लेकिन सवाल यह है कि वसंत पंचमी पर शादी के सभी रस्म-रिवाज दिन में किसी भी समय क्यों किए जा सकते हैं? आइए जानते हैं वसंत पंचमी को विवाह के लिए शुभ क्यों माना जाता है.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: January 21, 2026 17:19:48 IST

Mobile Ads 1x1

Vasant Panchami 2026: वसंत पंचमी को बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक माना जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, यह माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाई जाती है. इस दिन लोग ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा करते हैं. इसी दिन बच्चों की विद्या आरंभ करने को भी शुभ माना जाता है.

वसंत पंचमी विवाह के साथ-साथ गृह प्रवेश, मुंडन, सगाई, नया काम शुरू करना, वाहन या संपत्ति खरीदना आदि के लिए भी शुभ दिन माना जाता है. इस दिन शादी करने वाले दंपत्तियों के लिए पूरे दिन में कभी भी विवाह की रस्में की जा सकती हैं.

वसंत पंचमी विवाह के लिए शुभ क्यों?

ज्योतिषाचार्य  अनुसार, वसंत पंचमी के दिन पूरे दिन शुभ समय माना जाता है. इसे अबुझ मुहूर्त कहा जाता है.अबुझ मुहर्त का मतलब है कि इस दिन किसी भी शुभ कार्य के लिए पंचांग देखकर शुभ समय खोजने की जरूरत नहीं होती. आप इस दिन बिना मुहूर्त देखे भी शादी या अन्य शुभ कार्य कर सकते हैं.

कामदेव और रति का भी संबंध

वसंत पंचमी को कामदेव और रति से भी जोड़ा जाता है. इस दिन कामदेव की पूजा की जाती है.कहा जाता है कि कामदेव और रति की कृपा से वैवाहिक जीवन में प्रेम और सुख बना रहता है.मिथक के अनुसार, वसंत पंचमी के दिन कामदेव और रति ने इंसानों के दिलों में प्रेम और आकर्षण की भावना जगाई थी. इसलिए वसंत पंचमी पर विवाह करने वाले दंपत्ति का वैवाहिक जीवन प्रेमपूर्ण और सुखद माना जाता है.

 इस दिन शादी कभी भी की जा सकती है

वसंत पंचमी पर पूरे 24 घंटे शुभ समय माना जाता है. इसलिए आप चाहें तो दिन में या रात में भी शादी कर सकते हैं.आजकल रात में शादी करना भी आम है, इसलिए वसंत पंचमी पर शादी के समय की कोई पाबंदी नहीं है.

वसंत पंचमी 2026 पर शादी क्यों नहीं होगी शुभ?

इस साल वसंत पंचमी के बावजूद शादी करना शुभ नहीं माना गया है. इसका मुख्य कारण है -शुक्र ग्रह का अस्त होना.

शुक्र ग्रह 11 दिसंबर 2025 से 1 फरवरी 2026 तक अस्त रहा. ज्योतिष में शुक्र को वैवाहिक सुख, प्रेम और भौतिक सुखों का ग्रह माना जाता है.
अगर वसंत पंचमी पर शुक्र अस्त की स्थिति में शादी की जाए, तो वैवाहिक जीवन सुखद नहीं रहता. इसलिए इस साल वसंत पंचमी पर विवाह और गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्य नहीं करने की सलाह दी जाती है.

Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. INDIA News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

MORE NEWS

Post: Vasant Panchami For Marriage: क्यों वसंत पंचमी को कहते हैं साल का सबसे शुभ दिन? बिना मुहूर्त भी ले सकते हैं सात फेरे