सोते समय इन चीजों को सिराहने रखने से लगता है वास्तु दोष (Vastu dosh that cause sleep disturbance)
1. अकसर देखा जाता है कि हम सोने से पहले अपने सिराहने पानी रखते है ताकि रात में प्यास लगने पर पीया जा सके लेकिन ऐसा करने से चंद्रमा प्रभावित होता है और मानसिक खलल पैदा होता है। इसलिए सोते समय अपने सिराहने पानी कभी मत रखें।
2. आमतौर पर जब कभी भी हम घर में रसोई में जाते है तो चप्पल और जूते बाहर निकाल देते है। क्योंकि चप्पल और जूतों का प्रवेश रसोई में निषेध माना गया है। ठीक उसी प्रकार जब भी आप सोने के लिए अपने कमरे में जा रहे हो तो चप्पल या फिर जूतों को कमरे से बाहर ही निकाल दे। क्योंकि ये नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाते हैं, नीद टूटना तय है।
3. आज के इस वैज्ञानिक युग में हम सब के पास स्मार्ट फोन, लैपटॉप आदि इलेक्ट्रानिक उपकरण है। इन सभी को हम सोते समय ही सिराहने लगे चार्जिंग प्वाइंट पर चार्ज करने के लिए लगा देते है। जोकि राहु दोष का मुख्य कारण है। इसलिए हमारी नींद में खलल पड़ना स्वाभिक है। राहु दोष से बचने के लिए और अच्छी नींद के लिए बेडरूम में इलेक्ट्रानिक चीजें बिलकुल न रखें।
Vastu dosh that cause sleep disturbance
5. हम सबके बेडरूम में आईना जरूर होता है लेकिन बेडरूम में आईना रखने से भी वास्तु दोष लगता है। बेड के सामने लगा आइना पति-पत्नी के संबंध को खराब करता है।
अपने बेडरूम में कोशिश करें कोई आईना न हो।6. अकसर जब हम शाम को घर जाते है तो बेड के सिराहने पर पर्स निकाल कर रख देते है। वास्तुशास्त्र के अनुसार ऐसा करने से आपके जीवन में धन संबंधी परेशानियों पैदा हो सकती है। इसलिए इस आदत को भी बदलना चाहिए।