India News ( इंडिया न्यूज़ ) Vastu Tips for Home: वास्तु शास्त्र के मुताबिक, हर एक दिशा का बेहद खास महत्व होता है। अगर किसी भी दिशा का ध्यान नहीं दिया जाए, तो वास्तु दोष की स्थिति बनने शुरू हो जाती है और नकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होने लगता है। इसके साथ ही व्यक्ति के जीवन में आने वाली तरक्की, सुख-समृद्धि रुक जाती है। वहीं जिस घर में वास्तु दोष नहीं होता है। वहां हमेशा मां लक्ष्मी का वास बना रहता है। अब ऐसे में दिशाओं के अलावा भी कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिनके न होने पर वास्तु दोष होता है और दरिद्रता का भी वास होता है। ऐसे में आज हम आपको बताते है घर में किन चीजों को खाली नहीं रखना चाहिए।

बाथरूम की खाली बाल्टी

वास्तु शास्त्र के अनुसार, बाथरूम में कभी भी खाली बाल्टी नहीं होनी चाहिए। बाथरूम में रखी खाली बाल्टी नकारात्मक ऊर्जा को लाती है, जिससे घरवालों कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर आप बाल्टी का प्रयोग नहीं कर रहे हैं तो उसमें हमेशा पानी भरकर रखें। जब बाल्टी का प्रयोग हो जाए तो उसे पानी से भरकर रख दें, उसे कभी भी खाली न रखें।

तिजोरी को कभी न रखें खाली

ये ध्यान रखना चाहिए कि पर्स या तिजोरी को कभी भी पूरी तरह से खाली न रखें। थोड़ा बहुत धन हमेशा रखना चाहिए। खाली तिजोरी या पर्स कंगाली की ओर लेकर जाते हैं। इसलिए ध्यान रहे कि तिजोरी या पर्स में कुछ ना कुछ धन अवश्य हो। एकदम से इसे पूरा खाली न करें। इसी के साथ तिजोरी में आप कौड़ी, गोमती चक्र, शंख भी रख सकते हैं। यह आपकी समृद्धि में खूब इजाफा करता है।

पूजा घर में जलपात्र को न रखें खाली

वास्तु शास्त्र के अनुसार पूजा के बाद जलपात्र को कभी भी खाली नहीं रखें, उसमें पानी या गंगाजल रख कर उसमें तुलसी पत्ता रखना चाहिए। माना जाता है कि भगवान को भी प्यास लगती है और जलपात्र भरा रहने से भगवान जल ग्रहण करते हैं। इससे घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है। खाली जलपात्र रहने से घर और जीवन में नकारात्मक प्रभाव डालता है जिससे आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें –

Anil Kapoor Birthday: सुमन और अर्जुन ने अनिल कपूर को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, लिखी ये बात