Live
Search
Home > धर्म > चार दिशाओं में रखें ये चमत्कारी चीजें, धन से भर जाएगी आपकी खाली तिजोरी; खुल जाएंगे किस्मत के दरवाजे

चार दिशाओं में रखें ये चमत्कारी चीजें, धन से भर जाएगी आपकी खाली तिजोरी; खुल जाएंगे किस्मत के दरवाजे

Vastu Shastra At Home: वास्तु शास्त्र में दिशाओं का काफी ज्यादा महत्व है. धर्म ग्रंथों के मुताबिक, अगर घर की चारों दिखाओं में सही चीजें रखी जाएं, तो वह परिवार के लिए काफी फायदेमंद होता है. घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

Written By: preeti rajput
Last Updated: September 12, 2025 14:40:53 IST

 
Vastu Shastra Tips:  वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) का हिंदू धर्म (hindu Dharama) में काफी ज्यादा महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर घर में चारों दिशाओं (North, south, east, west) में सही चीजें रखी जाएं, तो उसके जीवन से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. धन-समृद्धि और सुख-शांति की हर किसी को तलाश रहती है. इसी कारण लोग इसे अपने घर में अपनाते हैं. इससे अपनाने से घर में सकारात्मक उर्जा रहती है. यह सिर्फ एक परंपरा नहीं है, बल्कि इसे ऊर्जा संतुलन का विज्ञान माना जाता है. आइए बताते हैं कि कौन-सी चार वस्तुएं घर में रखने से आपकी किस्मत बदल सकती है. 

 
पीले रंग की कौड़ियां
 
पीले रंग की कौड़ियां दक्षिण दिशा में रखना शुभ माना जाता है. दक्षिण दिशा (South) अग्नि तत्व से जुड़ी होती है. यह कौडियां समुद्र का प्रतीक मानी जाती है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आप पर रहता है. आपके घर में धन की कमी नहीं होती है. 
 
भगवान कुबेर की मूर्ति 
 
धन के देवता कुबेर की तस्वीर लगाने से घर में पैसों की कमी नहीं होती है. उत्तर दिशा (North) में इस मूर्ति को रखने से आपको काफी लाभ हो सकता है. उत्तर दिशा धन के साथ-साथ अवसरों की दिशा भी मानी जाती है.
 
चांदी की मछली 
 
क्रिस्टल की मछली या चांदी की मछली घर में रखना बेहद शुभ माना जाता है. इसे आपकों घर की पूर्व दिशा (East) में रखना चाहिए. यह दिशा ज्ञान और नई शुरुआत से जुड़ी हुई है. इसे रखने से घर में मौजूद नेगेटिव एनर्जी खत्म हो जाती है और शांति और पॉजिटिविटी का माहौल रहता है. 
 
प्रभु हनुमान का गदा 
 
हनुमान जी की गदा काफी शुभ होता है. इसे आप घर की पश्चिम दिशा (West) में रख सकते हैं. पश्चिम दिशा शक्ति और सुरक्षा की दिशा मानी जाती है. हनुमान जी का गदा भी साहस, विजय और रक्षा का प्रतीक है. इससे घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियां भी दूर हो जाती हैं.  

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?