Live
Search
Home > धर्म > Vastu Alert: इन 4 स्थानों पर चप्पल पहनकर जाना कर सकता है भारी नुकसान, लक्ष्मी की कृपा हो जाती है दूर

Vastu Alert: इन 4 स्थानों पर चप्पल पहनकर जाना कर सकता है भारी नुकसान, लक्ष्मी की कृपा हो जाती है दूर

Vastu Alert:  लोग अक्सर बिना सोचे-समझे घर की उन जगहों पर भी जूते-चपप्ल पहनकर चले जाते हैं, जहां उनको पहन कर जाना मना होता है. ऐसा करने से घर की एनर्जी पर असर पड़ता है और अनचाही परेशानियां हो सकती हैं. सर्दियों में लोग अक्सर यह गलती करते हैं. आइए इससे जुड़े वास्तु के नियमों के बारे में जानें.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: 2025-12-03 16:02:10

Vastu Alert: हिंदू धर्म में शास्त्रों को खास महत्व दिया गया है. कभी-कभी इंसान की जिंदगी में ऐसा समय आता है, जब वह बहुत परेशान होता है. यह मुश्किल समय इंसान को कमज़ोर कर देता है. उस समय इंसान बस यही सोचता है कि यह बुरा समय कब खत्म होगा और जिंदगी में सुख-शांति वापस आएगी. हालांकि, बुरा समय अक्सर वास्तु दोष की वजह बनता है.

अक्सर देखा जाता है कि लोग अनजाने में घर की उन जगहों पर चले जाते हैं, जहां जूते पहनना अशुभ माना जाता है. इससे घर की एनर्जी में असंतुलन पैदा हो सकता है और वास्तु से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं. ऐसे में उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से जानते हैं कि घर की किन जगहों पर गलती से भी जूते पहनकर नहीं जाना चाहिए.

इन जगहों पर गलती से भी चप्पल न पहनें

मंदिर

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मंदिर को भी बहुत पवित्र जगह माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, मंदिर वाली जगह पर चप्पल पहनकर जाना गलत माना जाता है और इससे शुभ एनर्जी में रुकावट आती है. इससे परिवार की शांति, रिश्ते और पैसे की तंगी पर भी असर पड़ सकता है. इसलिए, पूजा की जगह पर हमेशा नंगे पैर जाएं.

किचन

 किचन को बहुत पवित्र माना जाता है क्योंकि यहीं पर परिवार का खाना बनता है और इसे देवी अन्नपूर्णा का घर माना जाता है. इसलिए, जूते या चप्पल पहनकर किचन में जाना गलत माना जाता है. ऐसा करने से पॉजिटिव एनर्जी कम होती है और घर में पैसे की दिक्कतें आती हैं.

तिजोरी वाली जगह

घर में जिस जगह तिजोरी रखी जाती है, उसे धन की जगह माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस जगह पर जूते पहनकर जाना या तिजोरी खोलना बुरी किस्मत ला सकता है. इसलिए, धन की स्थिर ऊर्जा बनाए रखने के लिए तिजोरी के आसपास हमेशा साफ और सम्मानजनक व्यवहार रखना चाहिए.

स्टोररूम

स्टोररूम, जहां खाने का सामान रखा जाता है, उसे भी पवित्र जगह माना जाता है. वहां जूते या चप्पल पहनकर जाना अशुभ माना जाता है, क्योंकि इससे खाने की कमी हो जाती है. स्टोररूम में साफ-सफाई और पवित्रता बनाए रखना जरूरी है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?