India News (इंडिया न्यूज), Vastu Tips for Good Luck: देवी-देवताओं के दिशा निर्देश के अनुसार, वास्तु के नियमों का ध्यान रखा जाए तो व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है और उसे आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि घर की किस दिशा में भगवान शिव और मां लक्ष्मी का वास माना जाता है। साथ ही आइए जानते हैं कि इस दिशा में किन नियमों का ध्यान रखना चाहिए।
इस दिशा में है भगवान शिव का वास
ऐसा माना जाता है कि घर की उत्तर-पूर्व दिशा में भगवान शिव का वास होता है। ऐसे में भगवान शिव की कृपा पाने के लिए घर की इस दिशा में कभी भी टूटा हुआ सामान या बर्तन आदि नहीं रखना चाहिए। वहीं, अगर आप उत्तर-पूर्व दिशा में जितना हो सके हरे रंग का प्रयोग करें तो इससे आपको लाभ मिल सकता है। वहीं इस दिशा में काले रंग की चीजें रखने से भी बचना चाहिए।
देवी लक्ष्मी का निवास
वास्तु शास्त्र में माना जाता है कि घर की उत्तर दिशा में देवी लक्ष्मी का वास होता है। ऐसे में आप इस दिशा में देवी लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर रख सकते हैं, ऐसा करने से आपका भाग्य बढ़ सकता है। इसके साथ ही इस दिशा में लाल कपड़े में बंधा चांदी का सिक्का भी रखना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि देवी लक्ष्मी वहीं निवास करती हैं जहां साफ-सफाई होती है।
ये भी पढ़ें- Jaishankar: रायसीना सम्मेलन में बोले जयशंकर, ‘मेक इन इंडिया’ को लेकर बोली ये बात
यह भी पढ़े: Mahashivratri 2024: अगर आप भी पहली बार रख रहें हैं महाशिवरात्रि का व्रत, तो जान लें इससे जुड़े ये जरूरी नियम