ADVERTISEMENT
होम / धर्म / Vastu Tips: आपके भी घर में नहीं ठहरता धन, तो करने से बचे ये बड़ी गलती

Vastu Tips: आपके भी घर में नहीं ठहरता धन, तो करने से बचे ये बड़ी गलती

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : December 22, 2023, 12:43 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Vastu Tips: आपके भी घर में नहीं ठहरता धन, तो करने से बचे ये बड़ी गलती

India News (इंडिया न्यूज), Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार है कि यदि घर की हर चीज को एक सही दिशा में अगर रखा जाए तो व्यक्ति कई तरह की मुश्किलों को आसान बना सकता है। ऐसे में वास्तु शास्त्र में धन समृद्धि के लिए कई आसान उपाय भी दिए गए हैं, जिन्हें अपनाने से व्यक्ति को धन संबंधी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है।

इस दिशा में रखें अपनी तिजोरी

बता दें कि, यदि आप अपने घर में वास्तु के अनुसार अपनी तिजोरी को रखते हैं, तो इससे आपको काफी लाभ देखने को मिलेगा। इसके लिए अपनी तिजोरी को घर की उत्तर दिशा में ही रखें। इस दिशा में तिजोरी रखने से व्यक्ति को धन संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना होता है।

इस तरह से रखें अलमारी

वास्तु के अनुसार, घर का उत्तर-पश्चिम का भाग हमेशा ऊंचा होना चाहिए और इसके साथ ही उत्तर-पूर्व दिशा में ढलान भी होनी चाहिए। घर की अलमारी को हमेशा दक्षिण की दीवार से सटाकर ही रखें, इस दौरान अलमारी का मुंह उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए। बता दें ऐसा करने से व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना नहीं होता है।

घर में यहां रखें एक्वेरियम

वहीँ, ईशान कोण में देवी देवताओं का वास माना गया है। इसलिए इस बात का अच्छी तरह से ध्यान रखें कि इस दिशा में गंदगी या भारी सामान नहीं रखना चाहिए। इस दिशा में जल से संबंधित चीजें भी रखना बहुत ही शुभ माना गया है। ऐसे में धन लाभ के लिए घर के ईशान कोण में एक्वेरियम या एक छोटा सा फव्वारा जरूर रखना चाहिए।

इस गलती को करने से बचें

अक्सर लोगों की आदत होती है कि रात में वह खाना खाने के बाद जूठे बर्तन रसोई घर में छोड़ देते हैं लेकिव ऐसा करना बिलकुल गलत मन जाता है। वास्तु शास्त्र में ऐसा करना बिलकुल भी ठीक नहीं माना गया है। ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज़ होकर आपके घर से प्रस्थान कर सकती हैं। इसलिए रात में बर्तनों को धोकर ही सोएं। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि घर के कोई भी नल टपकने वाला न हो।

यह भी पढ़ेंः-

Tags:

astrology tipsHindu Rituals in HindiIndia newsReligious newsSpiritual newsSpiritual news in Hindivastu remediesVastu Tips For MoneyVastu Tips for Money and LuckVastu Tips in HindiVastu UpayVastu Upay in hindiवास्तु उपायवास्तु शास्त्र

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT