Vastu Tips: आज कल बहुत सारे लोग घर में सुख और समृद्धि के लिए कछुआ रखते हैं. मान्यता है कि इसे घर में रखने से परिवार के सभी सदस्यों पर अच्छा असर पड़ता है.इसके अलावा, अपने ऑफिस में भी कछुआ रखना शुभ माना जाता है. इससे करियर और बिजनेस में तरक्की हो सकती है. हालांकि, घर में कछुआ रखने से पहले कुछ नियमों का ध्यान रखना जरूरी है. आइए जानें घर में कछुआ रखने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
फेंगशुई के अनुसार, कछुए को सही जगह और सही तरीके से रखना बहुत जरूरी है. हिंदू धर्म में कछुए को सुख और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इसलिए, आप इसकी फोटो अपने मंदिर में रख सकते हैं,मान्यताओं के अनुसार घर में या अपने मंदिर में कछुआ रखने से बहुत शुभ परिणाम मिलते हैं.
कछुआ किस दिशा में रखें
फेंगशुई में कछुआ रखने की सही दिशा उत्तर बताई गई है. इसलिए, कछुए को अपने घर की उत्तर दिशा में रखना चाहिए.क्योंकि शास्त्रों में उत्तर दिशा को देवी लक्ष्मी का दिशा बताया गया है.
पीतल का कछुआ
अगर आपको अपने करियर, बिजनेस या नौकरी में लगातार रुकावटों और समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, तो घर में पीतल का कछुआ रखने से इन सब समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.
क्रिस्टल का कछुआ
अगर आपको पैसे की दिक्कतें आ रही हैं, तो आप अपने घर या ऑफिस में क्रिस्टल का कछुआ रख सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि ऐसा कछुआ धन का प्रतीक होता है. इससे पैसों की समस्याओं से राहत मिल सकती है और आपके धन में बढ़ोतरी की संभावना बढ़ सकती है.