इंडिया न्यूज़ (चेन्नई): विश्व हिन्दू परिषद् की केन्दीय प्रबंध समिति की दो दिवसीय बैठक तमिलनाडु के कांचीपुरम में संपन्न हुए,इस बैठक में 2024 तक जब विहिप के 60 साल पुरे होंगे तब एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है,इस बैठक में हुए फैसलों की जानकारी देते विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने बताया की 2024 तक हमने अपनी इकाइयों की संख्या एक लाख तक ले जाने का लक्ष्य रखा है,साथ एक करोड़ सदस्य बनाने का भी लक्ष्य रखा गया है.

इस बैठक में मंदिरो के सरकरी नियंत्रण और मंदिर को तोड़ी जाने वाली घटनाओ पर,अवैध धर्मांतरण पर और हिन्दू देवी देवताओ पर होनी वाली नफरती टिप्पणियों पर चिंता व्यक्त की गई ,विहिप की तरफ से सभी राज्य सरकारों से अवैध धर्मांतरण और लव जिहाद की घटनाओ पर रोक लगाने की मांग की गई,तमिलनाडु के अंदर पिछले 20 महीनो में 13 तोड़ने का आरोप लगते हुए विहिप ने मांग की अगर मंदिर को हटाए जाने की जरूरत है तो उसे मंदिर समिति से बात कर दूसरी जगह शिफ्ट करना चाहिए न ही तोड़ा जाना चाहिए,साथ ही यह मांग भी की गई की हिन्दू देवी देवताओ पर अभद्र टिप्पणी करने वालो पर सख्त कारेवाई हो.