Vivah Dates 2026: नव वर्ष यानी नए साल 2026 का प्रारंभ हो चुका है. इस दौरान चलने वाला खरमास 15 जनवरी को मकर संक्रांति के साथ खत्म हो चुका है. बता दें कि, खरमास खत्म होते ही शादी का सीजन शुरू हो जाता है. विवाह मुहूर्त कैलेंडर के मुताबिक, इस साल 12 महीने में केवल 8 महीने ही विवाह का मुहूर्त है. जनवरी, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में इस साल कोई शहनाई नहीं बजेगी. ऐसे में जिन विवाह योग्य जातकों को 2026 में विवाह करना है, उनके लिए फरवरी में 12, मार्च में 8, अप्रैल में 8, मई में 8, जून में 8, जुलाई में 4, नवंबर में 4 और दिसंबर में 7 विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. कुल मिलाकर इस साल विवाह के कुल 59 शुभ मुहूर्त हैं. आइए जानते हैं साल 2026 में विवाह की शुभ तारीखों के बारे में-
जनवरी 2026 के शुभ विवाह मुहूर्त
गाजियाबाद के ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी बताते हैं कि, नए साल के पहले माह में खरमास तो खत्म हो जा रहा है, लेकिन विवाह के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है. खरमास के समय में सूर्य धनु राशि में होते हैं, इस वजह से कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होता है.
फरवरी 2026 के शुभ विवाह मुहूर्त
साल के दूसरे महीने यानी फरवरी में विवाह के सबसे अधिक 12 मुहूर्त है. फरवरी में विवाह के लिए 5, 6, 8, 10, 12, 14, 19, 20, 21, 24, 25 और 26 तारीखें शुभ हैं. फरवरी का समय विवाह के लिए अच्छा माना जाता है क्योंकि इस समय में गुलाबी सर्दी पड़ती है.
मार्च 2026 के शुभ विवाह मुहूर्त
मार्च यानी फाल्गुन, इसका नाम लेते ही रंगों का त्योहार होली का स्मरण हो आता है. मार्च में विवाह के लिए 8 शुभ तारीखें हैं. 2, 3, 4, 7, 8, 9, 11 और 12 तारीख शादी के लिए अच्छी हैं. 15 मार्च से सूर्य देव मीन राशि में आएंगे तो फिर से खरमास लग जाएगा. उसके बाद सूर्य देव 14 अप्रैल को मेष राशि में आएंगे, उसके साथ खरमास खत्म होगा.
अप्रैल 2026 के शुभ विवाह मुहूर्त
विवाह कैलेंडर के मुताबिक, 14 अप्रैल को खरमास खत्म होने के साथ गर्मी में विवाह का सीजन शुरू होगा. अप्रैल में भी शादी के लिए 8 शुभ दिन हैं. 15, 20, 21, 25, 26, 27, 28 और 29 को शुभ विवाह हो सकता है. हालांकि, गर्मी के दिनों में विवाह का आयोजन मौसम की वजह से मुश्किलों वाला हो सकता है.
मई 2026 के शुभ विवाह मुहूर्त
साल के तीसरे महीने यानी मई में भी शादी के 8 शुभ मुहूर्त है. जिनको विवाह करना है, वे 1, 3, 5, 6, 7, 8, 13 और 14 में से किसी भी एक तारीख को कर सकते हैं.
जून 2026 के शुभ विवाह मुहूर्त
साल के छठे माह यानी जून में चिलचिलाती धूप, बेहिसाब गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल रहता है और इस समय में बारिश भी होती है. ऐसे में विवाह का आयोजन चुनौतिपूर्ण होता है. जून माह में भी शुभ विवाह की 8 तारीखें हैं. 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27 और 29 तारीख शादी के लिए शुभ हैं.
जुलाई 2026 के शुभ विवाह मुहूर्त
ज्योतिष आचार्यों की मानें तो, जुलाई को बरसात का महीना माना जाता है. इस महीने में विवाह के लिए केवल 4 दिन शुभ हैं. 1, 6, 7 और 11 जुलाई शादी के लिए अच्छी तारीखें हैं. इनमें शादी करना शुभ फलदायी होगी.
अगस्त 2026 के शुभ विवाह मुहूर्त 2026
जानकारों की मानें तो, 25 जुलाई से चातुर्मास लग जा रहा है, इस वजह से अगस्त में कोई विवाह मुहूर्त नहीं है. चातुर्मास के समय में भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं. वे 4 माह तक योग निद्रा में ही रहते हैं, तब सृष्टि का संचालन भगवान शिव के हाथों में रहता है.
सितंबर 2026 के शुभ विवाह मुहूर्त
साल 2026 में चातुर्मास 4 माह तक रहता है, इसलिए सितंबर और अक्टूबर में कोई विवाह मुहूर्त नहीं है. चातुर्मास में सभी देवी और देवता शयन करते हैं. इस समय में पूजा, पाठ, यज्ञ, हवन आदि होता है.
नवंबर 2026 के शुभ विवाह मुहूर्त
साल का 11वां महीना यानी नवंबर में 20 तारीख को देवउठनी एकादशी से चातुर्मास खत्म हो जाएगा. तब से नवंबर में विवाह के केवल 4 शुभ मुहूर्त है. नवंबर में 21, 24, 25 और 26 तारीखें शादी के लिए शुभ हैं.
दिसंबर 2026 के शुभ विवाह मुहूर्त
साल 2026 की विदाई से पहले यानी दिसंबर माह में शादी के लिए 7 शुभ मुहूर्त हैं. अगर कोई विवाह योग्य जातक शादी की शुभ तिथियां देख रहा है तो- 2, 3, 4, 5, 6, 11 और 12 तारीखें विवाह के लिए अच्छी हैं.