Vivah Panchami Pooja Time: आज मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर विवाह पंचमी मनाई जाती है, हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार विवाह पंचमी के दिन ही श्री राम और मां सीता का विवाह हुआ था. इसलिए आज के दिन भगवान राम और मां सीता की पूजा की जाती है, चलिए जानते हैं यहां आज के दिन शाम के समय सीता-राम की पूजा का शुभ मुहूर्त और आज के दिन खुशहाल विवाह जीवन के लिए उपाय
हिंदू पंचांग के अनुसार, आज विवाह पंचमी तिथि 24 नवंबर यानी कल रात 9 बजकर 22 मिनट पर शुरू हो चुकी है और आज 25 नवंबर के दिन रात 10 बजकर 56 मिनट पर समाप्त होगी. इसके अलावा आज विवाह पंचमी का दिन बेहद शुभ है. शिववास योग, ध्रुव योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग, जिससे आज का दिन धार्मिक दृष्टि से और भी खास हो जाता है. आज इन शुभ योगों में श्रीराम और माता सीता का प्रजन किया जाए, तो विवाह से जुडी सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं
विवाह पंचमी के दिन शाम के समय शुभ मुहूर्त
- लाभ उन्नति: शाम 07:05 बजे से रात 08:46 बजे तक
- शुभ उत्तम: रात 10:27 बजे से देर रात12:08 बजे तक
- गोधूलि मुहूर्त: शाम 05:22 बजे से शाम 05:49 बजे तक
- अमृत काल: शाम 05:00 बजे से शाम 06:45 बजे तक
- निशिता मुहूर्त: शाम 11:42 बजे से दोपहर 12:35 बजे तक
- रवि योग: देर रात11:57 बजे से अगले दिन सुबह 06:53 बजे तक
विवाह पंचमी के दिन करें ये उपाय
1. वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाने के लिए आज विवाह पंचमी के दिन मां सीता को शृंगार का समान चढ़ाने, ऐसा करने से रिश्ते में प्यार और विश्वास बढ़ता है.
2. विवाह पंचमी के दिन कन्याभोजन कराने का बेहद महत्व हैं, ऐसा करने से मां सीता का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन के दुख दर्द कम होते हैं.
3. विवाह पंचमी के दिन दंपतियों को एक साथ बैठकर रामचरितमानस के बालकांड में वर्णित ‘विवाह प्रसंग’ का पाठ करना चाहिए, ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में कोई बड़ी खुशखबरी आपको मिल सकती है.
4. विवाह पंचमी के दिन पीले कपड़े में हल्दी की सात गांठें बांधकर मंदिर में रख दें, ऐसा कने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और घर के क्लह दूर होते हैं.
5. विवाह पंचमी के दिन शाम के समय घर के मंदिर और तुलसी के पास घी का दीपक जलाना चाहिए, ऐसा करने से जीवन का अंधकार दूर होता है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.