संबंधित खबरें
क्यों दुर्योधन की जांघ तोड़कर ही भीम ने उतारा था उसे मौत के घाट, पैर में छिपा था ऐसा कौन-सा जीवन का राज?
जो लोग छिपा लेते हैं दूसरों से ये 7 राज…माँ लक्ष्मी का रहता है उस घर में सदैव वास, खुशियों से भरी रहती है झोली
इन 4 राशियों की लड़कियों का प्यार पाना होता है जंग जीतने जैसा, स्वर्ग सा बना देती हैं जीवन
देवो के देव महादेव के माता-पिता है कौन? शिव परिवार में क्यों नहीं दिया जाता पूजा स्थान
नए साल पर गलती से भी न करें ये काम, अगर कर दिया ऐसा तो मां लक्ष्मी देंगी ऐसी सजा जो सोच भी नहीं पाएंगे आप
दान में जो दे दिए इतने मुट्ठी चावल तो दुनिया की कोई ताकत नहीं जो रोक दे आपके अच्छे दिन, जानें सही तरीका और नियम?
India News (इंडिया न्यूज), Mahadev: हिंदू शास्त्रों में हर भगवान के लिए एक दिन सुनिश्चित किया गया हैं। सनातन धर्म में भगवान शिव को सबसे उच्च स्थान प्राप्त है। इसलिए सोमवार का दिन भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित किया गया है। अगर आप देवों के देव महादेव को प्रसन्न करना चहाते है तो सोमवार के दिन आप भगवान महादेव और माता पार्वती के लिए व्रत जरुर रखें। मान्यता के अनुसार सावन के दिनों मे शिव जी के लिए व्रत जरुर रखना चाहिए। इस से भोले भंडारी प्रसन्न होंगे और आपकी सारी इच्छांए पूरी करेंगे। इसी के साथ महादेव को प्रसन्न करने से कुंवारी लड़कियो को मनचाहा वर मिलता हैं। अगर आप सोमवार को यह उपाए करेंगे तो आपकी सारी मनचाही इच्छा तो पूरी होंगी।
चलिए अब हम आपको बताते है की सोमवार के दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए क्या उपाए करने चाहिए।
1. सोमवार को आप ब्रह्म मुहूर्त में उठे।
2. उठते ही भगवान शिव और माता पार्वती को प्रणाम करें।
3.इसके बाद घर की साफ-सफाई करें साथ ही गंगा जल से अपने घर की शुध्दि करें।
4. शुध्दि करने के बाद गंगा जल से स्नान करे और साफ सुथरे कपड़े पहने। अब हथेली में जल लेकर आचमन करें।
5. आचमन करते वक्त निम्न मंत्रों का जप करें
ॐ केशवाय नमः
ॐ नाराणाय नमः
ॐ माधवाय नमः
ॐ हृषीकेशाय नमः
ॐ गोविंदाय नमः
5. मंत्रों के जप के बाद सफेद कपड़े पहने और सूर्य देवता को जल अर्पण करें साथ ही निम्न मंत्रों का जप करें।
ॐ ऐही सूर्यदेव सहस्त्रांशो तेजो राशि जगत्पते।
अनुकम्पय मां भक्त्या गृहणार्ध्य दिवाकर:।।
जितनी मेरी है उतनी ही आपकी भी…, T20 वर्ल्ड कप के बाद Virat Kohli की Anushka के लिए पोस्ट -IndiaNews
आप भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करते समय गंगाजल में बेलपत्र, दूर्वा, शहद मिलाकर और दूध, घी, पंचामृत आदि जैसी चीजों से शिव जी का अभिषेक करें। इसके बाद आप सफेद पुष्प, फल, भांग, धतूरा, मदार आदि महादेव को अर्पित करें इसके साथ शिव चालिसा और शिव मंत्रो का उच्चारण भी करें। मनचाहा वर पाने हेतु आप अखंडित चावल से बनी खीर का भोग लगाएं और पूजा के अंत में आरती करते वक्त सुख, समृद्धि एवं शांति की कामना करें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.