संबंधित खबरें
Pushpak Express Train Accident: कैसे काम करता है रेलवे का रेस्क्यू सिस्टम? हादसे वाली जगह पर तुरंत कैसे पहुंच जाता है बचाव दल?
मुगलकाल का सबसे अय्याश बादशाह, जो अपने हरम में रखता था किन्नर, मर्दाना ताकत बढ़ाने वाली बूटियां खाकर करता था ऐसा काम…
IIT वाले बाबा ने कर ली शादी, चौंका देगा सिंदूर वाला वीडियो, खुद किया अपने जीवनसाथी के नाम का खुलासा
चारों तरफ मौत की चीखें…अधकटी लाशें, जलगांव में ट्रेन से कूदने वालों का हुआ ऐसा हाल, सामने आया खौफनाक वीडियो
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा हादसा, आग लगने की अफवाह के बीच यात्री ट्रेन से कूदे, कई लोगों की मौत
सुहागरात पर दुल्हन का वर्जिनिटी टेस्ट करवाने पहुंचे ससुराल वाले, बहू ने जो किया…सपने में भी सोच नहीं सकते सास-ससुर
इंडिया न्यूज, टोक्यो:
Major Earthquake In Japan Today Update जापान मेें कल रात आए बड़े भूकंप के कारण अब तक मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चार लोगों की मौत हो गई और 97 लोग घायल हो गए। एक बुलेट ट्रेन भी पटरी से उतर गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार करीब 8 बजे उत्तरी जापान के फुकुशिमा तट पर आए भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई और इसका केंद्र समुद्र से 60 किलोमीटर गहराई में था। भूकंप के कारण देश के करीब 20 लाख घरों की बिजली बंद हो गई है। जहां भूकंप आया वह शहर में अंधेरे में डूबा है।
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के अनुसार भूकंप के कारण फुकुशिमा कई मकानों को नुकसान पहुंचने की भी खबरें हैं। रात को सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई थी। हालांकि इसे अब वापस ले लिया गया। एक संसदीय सत्र में आज सुबह उन्होंने कहाए भूकंप के दौरान चार लोगों की मौत हो गई और 97 घायल हो गए। इससे पहले क्योडो न्यूज के अनुसार सोमा शहर में घर की दूसरी मंजिल से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 70 वर्षीय बुजुर्ग हार्ट अटैक के कारण दुनिया को अलविदा कह गए।
Also Read : Earthquake in Afghanistan : अब अफगानिस्तान में डोली धरती, 4.2 तीव्रता से भूकंप के झटके
गौरतलब है कि वर्ष 2011 में भी पूर्वोत्तर क्षेत्र में ही बड़ा भूकंप आया था और इसके बाद सुनामी आई थी। उस समय भूकंप की तीव्रता 9 थी। सुनामी से फुकुशिमा परमाणु आपदा आई थी। 11 मार्च 2011 को आए इस भूकंप ने पूर्वोत्तर जापान को पूरी तरह बर्बाद कर दिया था। इसके बाद आई सुनामी में 18 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 5 लाख लोग विस्थापित हो गए थे। इस त्रासदी को 10 साल हो गए हैं, पर अब भी फुकुशिमा के आसपास करीब 40 हजार लोग अपने घरों में नहीं लौट पाए हैं।
इसी वर्ष 22 जनवरी को भी 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था और इससे भी इन इलाकों के लोग थर्रा गए थे। 10 लोग जख्मी हो गए थे। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, पश्चिमी जापान और देश के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में आए इस भूकंप का केंद्र केंद्र 40 किमी (24.8 मील) की गहराई पर था।
– अगर आप घर में हैं तो कोशिश करें कि फर्श पर बैठ जाएं।
– घर के सभी बिजली स्विच को आफ कर दें।
– घर में टेबल या फर्नीचर है तो उसके नीचे बैठ जाएं व हाथ से सिर को ढक लें।
-घर में हैं तो अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें।
-अगर आप घर में हैं तो दरवाजे, खिड़कियों और दीवारों से दूर रहें।
-अगर आप घर में हैं तो बाहर न निकलें। जहां हैं वही सुरक्षित करने के प्रयास करें।
-लिफ्ट का इस्तेमाल तो भूलकर भी न करें।
– अगर आप घर से बाहर हैं तो कोशिश करें कि ऊंची इमारतों और बिजली के खंभों से दूर रहें।
Major Earthquake In Japan Today Update
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.