संबंधित खबरें
वहशत की हद पार! पहले बेरहमी से किया पत्नी का कत्ल, फिर वीडियो बनाकर सरेआम पीटा डंका
पुलिस से पहले इन बेचारों पर अत्याचार कर चुका है अमानतुल्लाह का बेटा, CCTV ने खूब कराई थी अनस की बदनामी
वक्फ बिल पर बनी जेपीसी से 10 विपक्षी दलों के सांसदो को निलंबित किया गया,JPC में हुआ भारी हंगामा
प्राइवेट पार्ट में डाला ब्लेड और पत्थर…डांट से बचने के लिए लड़की ने गढ़ी ऐसी कहानी, केस सुलझाते-सुलझाते उड़े पुलिस के होश
जेल जा चुके AAP विधायक अमानतुल्लाह का बेटा फेंक रहा दबंगई, Video में देखें पुलिस ने कैसे निकाली हवा?
महाराष्ट्र के भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुआ बड़ा धमाका, हादसे में 5 कर्मचारियों के मरने की खबर
इंडिया न्यूज, कीव:
Russia Ukraine War 28th Day Update रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के 27 दिन बीत जाने के बाद भी दोनों देशों के बीच बमबारी व अन्य हमले जारी हैं। यूक्रेन सेना ने मारियुपोल में बमबारी कर रहे रूस के विमान को मार गिराया है। यूक्रेन मीडिया की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। मारियुपोल सिटी काउंसिल ने कहा कि कल स्थानीय समयानुसार शाम को पौने पांच यूक्रेन की सेना ने रूस का विमान ढेर किया। रूस-यूक्रेन जंग, 28th Day, यूक्रेन मीडिया, मारियुपोल शहर, खेरसॉन,
इसी बीच यूक्रेन की पत्रकार विक्टोरिया रोश्चिना को रूस ने रिहा कर दिया है। रूसी सेना ने पत्रकार से जबरन एक वीडियो रिकॉर्ड करवाया फिर उसे छोड़ा। वीडियो में वह कह रही है कि रूसी सैनिकों ने मेरी जान बचाई। यूक्रेन के मीडिया संगठन द कीव इंडेपेंडेंट ने यह जानकारी दी। विक्टोरिया को 15 मार्च को रूस सेना बंधक बना लिया था।
रूस की सेना यूक्रेन के मारियुपोल शहर में घुस गई है। अमेरिका के वरिष्ठ रक्षा अधिकारी जैक डेश यह दावा किया है। उन्होंने कहा कि मारियुपोल शहर के अंदर आने वाले रूसी सैनिकों के साथ डोनबास के अलगाववादी बल भी शामिल हैं। उधर रूस खेरसॉन पर बडे हमले की तैयारी में है। वित्तीय स्थिरता बोर्ड के एक व्हिसलब्लोअर ने यह दावा किया है। यहां के नागरिकों को रात में जबरन घरों से उठाकर रूस सीमा में ले जाया जाएगा। अमेरिकी दूतावास भी पहले यह दावा कर चुका है कि रूस दो हजार से अधिक यूक्रेन के बच्चों को अवैध तरीके से अपनी सीमा में ले जा चुका है।
Also Read : Russia Ukraine War 27th Day Update : नाटो को खुलकर मान लेना चाहिए कि उसे रूस से डर लगता है : जेलेंस्की
यूक्रेन में भारी नुकसान होने पर भी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की आत्मसमर्पण करने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने है कि नाटो को या तो कहना चाहिए कि वे यूक्रेन को स्वीकार कर रहे हैं यानी संगठन में शामिल करे या खुले तौर पर नाटो यह कह दे कि वह इसलिए ऐसा नहीं कर रहे क्योंकि वे रूस से डरते हैं। जेलेंस्की ने कहा कि कई परिशानियों के बावजूद, हमने मारियूपोल से 7,026 लोगों को बचाया है। बचाव अभियान आज भी जारी रहेगा। जेलेंस्की ने कहा, हमारे प्रतिनिधि खार्किव, राजधानी कीव, लाहांस्क और जापोरिजिया में मानवीय गलियारों की व्यवस्था करने का प्रयास कर रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.