India News (इंडिया न्यूज़), B.Ed to Close: भारत में ऐसे कई लोग हैं जो शिक्षक बनकर देश का भविष्य संवारने का सपना देखते हैं। जो बच्चे भविष्य में शिक्षक बनना चाहते हैं, उन्हें अब तक पता था कि इस पद के लिए बीएड की डिग्री जरूरी है। अगर आप भी टीचर बनने का सपना देखते हैं तो क्या आप इस पोस्ट से जुड़ी एक अहम बात जानते हैं? दरअसल, भारत में अगले साल से बीएड कोर्स बंद हो रहे हैं। अब इसकी जगह नए कोर्स करने होंगे। तभी आप शिक्षक बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।

नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन यानी एनसीटीई ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है। अगले साल से चार वर्षीय बीए-बीएड और बीएससी बीएड को बंद किया जा रहा है। अब इसके स्थान पर एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इससे पूरा सिलेबस बदल जायेगा. इतना ही नहीं, अब सिर्फ बीए और बीएससी के छात्र ही नहीं बल्कि बीकॉम के छात्र भी यह कोर्स कर सकेंगे। सरकार नई शिक्षा नीति के तहत नए शिक्षक तैयार करने की कोशिश कर रही है।

अगले साल से नहीं होगा एडमिशन

इस मामले को लेकर एनसीटीई ने एक सामान्य सूचना जारी की है. बताया गया है कि फिलहाल बीए-बीएड और बीएससी-बीएड चल रहे हैं, ये फाइनल हैं। अगले वर्ष 2025-26 से इन पाठ्यक्रमों में नये प्रवेश नहीं लिये जायेंगे। ITEP अगले साल से लागू किया जाएगा। इसके लिए सभी शिक्षण संस्थानों को एनसीटीई की वेबसाइट पर जाकर नए कोर्स के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 मार्च तय की गई है।

दो साल वाला बीएड रहेगा जारी

इस खबर को लेकर शिक्षाविद् प्रोफेसर अशोक भार्गव ने लोगों का भ्रम दूर किया. उन्होंने बताया कि फिलहाल चार वर्षीय बीए-बीएड और बीएससी-बीएड कोर्स बंद कर दिए गए हैं। हालांकि, दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम जारी रहेंगे। यह कोर्स 2030 तक जारी रहेगा। इसके बाद केवल वही व्यक्ति किसी स्कूल में शिक्षक बन सकेगा जिसने चार साल के शिक्षा पाठ्यक्रम से प्रशिक्षण लिया हो।

Also read:-