Bihar DElEd CET 2026 Registration: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से Bihar DElEd CET 2026 के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में है. जो उम्मीदवार डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed.) कोर्स में दाख़िला लेना चाहते हैं और अभी तक आवेदन नहीं किए हैं. तो बिना देर किए तुरंत अप्लाई कर दें. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 24 जनवरी 2026 है. इच्छुक उम्मीदवार BSEB DElEd की आधिकारिक वेबसाइट dledsecondary.biharboardonline.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
D.El.Ed कोर्स क्या है और क्यों है अहम?
D.El.Ed. कोर्स उन छात्रों के लिए है जो भविष्य में प्राइमरी टीचर बनना चाहते हैं. यह कोर्स शिक्षण के बेसिक सिद्धांतों, बाल विकास और कक्षा प्रबंधन की समझ देता है. बिहार में सरकारी और निजी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए यह एक अहम योग्यता मानी जाती है.
Bihar DElEd CET 2026 के लिए योग्यता मानदंड
BSEB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने हायर सेकेंडरी (+2) या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हैं, वे D.El.Ed. कोर्स के लिए योग्य हैं.
SC/ST, OBC, EWS और दिव्यांग उम्मीदवारों को न्यूनतम अंकों में 5% की छूट दी जाएगी.
उर्दू विषय के उम्मीदवार जिन्होंने मौलवी परीक्षा 50% अंकों के साथ पास की है, वे भी आवेदन कर सकते हैं.
जो छात्र 2026 में +2 की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे भी आवेदन के योग्य हैं, हालांकि अंतिम एडमिशन पास होने के बाद ही मिलेगा.
Bihar DElEd CET 2026 Registration करने के लिए Direct Link
Bihar DElEd CET 2026: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Bihar DElEd की आधिकारिक वेबसाइट dledsecondary.biharboardonline.com पर जाएं.
होमपेज पर दिख रहे Bihar DElEd CET 2026 Registration लिंक पर क्लिक करें.
नया पेज खुलने पर आवश्यक रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरें.
सबमिट करते ही रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.
अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें.
फॉर्म सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें.
भविष्य के लिए उसकी एक प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें.
आवेदन शुल्क कितना है?
General / EWS / OBC उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 960 रुपये
SC / ST उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 760 रुपये
उम्मीदवारों के लिए जरूरी सलाह
जो अभ्यर्थी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है. आख़िरी तारीख का इंतज़ार न करें और समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. परीक्षा, एडमिट कार्ड और अन्य अपडेट्स के लिए केवल BSEB DElEd की आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें.