होम / BOB (Bank of Baroda) Application Window Reopen 2023: बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने फिर खोली एप्लीकेशन विंडो,अब इस डेट तक करें अप्लाई

BOB (Bank of Baroda) Application Window Reopen 2023: बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने फिर खोली एप्लीकेशन विंडो,अब इस डेट तक करें अप्लाई

Mohini • LAST UPDATED : April 22, 2023, 9:04 am IST

India News (इंडिया न्यूज) BOB (Bank of Baroda) Application Window Reopen 2023 दिल्ली: यदि आप बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे थे तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका हैं। इस मौके को हाथ से जाने न दें। बता दें कि बीते दिनों बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने 220 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। जिसके लिए आवेदन विंडो बंद हो चुकी थी। लेकिन बैंक ऑफ बड़ौदा इन पदों पर आवेदन करने का एक और मौका दे रहा है।

हां निकले बहुत से पद पर जैसे जोनल सेल्स मैनेजर – एमएसएमई बिजनेस, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट – एमएसएमई सेल्स, मैनेजर एमएसएमई – सेल्स आदि के लिए एप्लीकेशन विंडो के लिंक को फिर से खोल दिया गया है। वे उम्मीदवार जो पहले मिले अवसर के दौरान अप्लाई न कर पाए थे, इस बार आवेदन कर दें।

इस भर्ती के माध्यम से कुल 220 पद भरे जाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने की नई लास्ट डेट 11 मई 2023 है। ये लास्ट डेट दोबारा ओपन हुए एप्लीकेशन लिंक की है। उम्मीदवार केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से bankofbaroda.in.से कर सकते हैं। वहीं योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं। उसके बाद यहां करियर नाम की टैब के नीचे उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर Current Opportunities दिया है। ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा। फिर Apply Now पर क्लिक करें।यहां Recruitment for various Positions in MSME Department on Fixed Term Engagement on Contract Basis सेक्शन के अंडर लिखा होगा। यहां पहुंचकर एप्लीकेशन फॉर्म भर दें, इसके बाद अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें। लास्ट में फीस जमा कर दें और फॉर्म सबमिट कर दें। और इसका एक प्रिंट निकाल कर अपने पास रख लें।

Also read: 10वीं,12वीं पास के लिए बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स में नौकरी पाने का एक बेहतरीन मौका, 81000 मिलेगी सैलरी

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.