संबंधित खबरें
UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट हुआ जारी, जानें पूरी डिटेल
CBSE ने किया 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान, 15 फरवरी से शुरू
ऐसे जानवरों पर नही काम आता सांप का कोई पैंतरा, इन जानवरों पे नही होता कोबरा के ज़हर का असर, खाने क तरह जाते हैं निगल!
भारत का ऐसा गांव जहां चलते फिरते इंसान को बना देते थे तोता और लोमड़ी! जानें कौन सी है वो जगह? आज भी जाने से खौफ खाते हैं लोग
इस राज्य में 12वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका, पुलिस कांस्टेबल की निकली भर्ती, जानें पूरा डिटेल
खत्म होने वाला है GATE 2025 के रजिस्ट्रेशन की तिथि, जानें इससे जुड़े सभी डिटेल्स
India News (इंडिया न्यूज) CBSE 12th Board Result 2023 Success Story, दिल्ली: “संघर्ष कर अभी बहुत दूर जाना है,जिन्होंने कहा तेरे बस का नहीं अभी उन्हें करके दिखाना हैं” ये बात लखनऊ की शिवानी वर्मा के लिए कही जा सकती है। शिवानी ने तमाम दुश्वारियों और कमज़ोर आर्थिक स्थिति के बावजूद ऐसी सफलता हासिल की है जो दूसरों को प्रेरणा दे सकती है। शिवानी ने शुक्रवार को घोषित हुई सीबीएसई (CBSE) बोर्ड की परीक्षा में 94.4 प्रतिशत अंक लाकर अपने माता पिता और शिक्षकों का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया।
पिता हैं पुताई मजदूर और मां घरेलू सहायिका
जब इंसान ठान ले की वह किसी भी परिस्तिथि का सामना करने को तैयार है तो वह बड़ी से बड़ी मुश्किल को भी झेल जाता है। ऐसा ही कुछ शिवानी के साथ हुआ। शिवानी का परिवार उन्नाव का रहने वाला है परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। शिवानी के पिता पुताई मजदूरी का काम करते हैं और माँ घरेलू सहायिका है। लखनऊ आने के बाद ही शिवानी की पढ़ाई छूट जाती, लेकिन शिवानी की अच्छी किस्मत ने उन्हें लखनऊ में ‘प्रेरणा’ स्कूल चलाकर वंचित बच्चों को पढ़ाई के लिए मदद करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद उर्वशी साहनी से मिलवा दिया। बस यहीं से होनहार शिवानी के जीवन का नया सफर शुरू हो गया।
माता-पिता और उर्वशी आंटी को दिया सफलता का श्रेय
शिवानी की प्रतिभा से प्रभावित होकर उर्वशी साहनी ने उसको अपने प्रेरणा स्कूल में एडमिशन दे दिया। स्टडी हॉल एजुकेशन फाउंडेशन (SHEF) की सीईओ उर्वशी साहनी ने अपने स्कूल स्टडी हॉल में न सिर्फ शिवानी का एडमिशन कराया, बल्कि उसकी पढ़ाई और फीस का भी खर्चा उठाया, लेकिन चुनौतियां अभी बाकी थीं। स्कूल यूनिफॉर्म और किताबों की जरूरतें हर कक्षा के साथ बढ़ती ही चली गई। शिवानी याद करती हुई कहती है मैम के घर में हम रहते थे उन्होंने हमारी बहुत मदद की,रहने के लिए एक कमरा दिया और मेरी पढ़ाई खर्चा भी उठाया।
मुझे पढ़ने में कोई परेशानी न हो इस कारन कई बार मम्मी-पापा और भाई बाहर ही सो जाते थे जिससे मैं आराम से पढ़ सकूं। अपनी इसी महनत से शिवानी ने हाईस्कूल में भी बेस्ट ऑफ फाइव में 95% नम्बर हासिल किये थे। 12वीं में 94% हासिल करने पर शिवानी कहती है ‘मुझे खुशी है कि मैंने ये किया है लेकिन में हिस्ट्री और एकनॉमिक्स में और बेहतर कर सकती थी।अपनी इस सफलता का श्रेय शिवानी अपने माता-पिता,मदद करने वाली आंटी और अपने स्कूल की प्रिंसिपल को देती हैं।
साइकोलोजिस्ट बनना है शिवानी का सपना
वहीं आजकल के युवा 12वीं पास करने के बाद इंजीनियरिंग,डॉक्टर फैशन डिजाइनिंग जैसे क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो वहीं बात करें शिवानी की तो वे एक साइकोलोजिस्ट बनना चाहती हैं। शिवानी का कहना है कि वो लोगों के मन को समझती है और लोगों की इस तरह से मदद करना चाहती है। इसके लिए शिवानी लखनऊ विश्वविद्यालय या शहर के नेशनल कॉलेज में साइकोलॉजी में एडमिशन लेना चाहती है। बता दें कि शिवानी को आगे पढ़ाई के लिए भी स्कार्शिप मिलेगी और इसके लिए शिवानी का चयन पहले ही हो चुका है।
Also read: सीयूईटी पीजी आवेदन की करेक्शन विंडो आज हो जाएगी बंद, जल्दी करें आवेदन में सुधार
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.